लालू-नीतीश गुमराह कर रहे: शाहनवाज फोटो-कैप्सन-प्रेस को संबोधित करते भाजपा नेता.जदिया. लालू -नीतीश जाति-पांत का भेद फैला कर तंत्र-मंत्र के सहारे सरकार चलना चाहते हैं, जबकि यहां के नौजवानों को रोजगार की जरूरत है. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को जदिया बाजार स्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं. श्री हुसैन ने कहा कि रोजगार के अभाव में आज तक कोसी क्षेत्र के लोग पलायन कर रहे थे. अब राजद, जद यू व कांग्रेस के पलायन का वक्त आ चुका है. उन्होंने कहा की परिवर्तन की लहर पूरे बिहार में चल रही है. बताया मिल रहे रुझान के अनुसार एनडीए को बिहार में दो सौ से अधिक सीट मिलेगी. कोसी क्षेत्र का होने के नाते मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि एनडीए को वोट देने में कोसी क्षेत्र के लोग सबसे आगे होंगे. उन्होंने कहा की अटल बिहारी वाजपेयी ने महासेतु का निर्माण कर कोसी के तरक्की का द्वार खोल दिया अब नरेंद्र मोदी के कदम कोसी के धरती पर पड़े हैं तो कोसी की त्रासदी और कोसी की चुनौती को प्रधानमंत्री अवसर में बदल देंगे. उन्होंने कहा की रेल लाइन का काम जल्द पूरा किया जायेगा. केंद्र की तरफ से बिहार को बराबरी में लाना है. साथ ही विकास के मामले में अंतिम पायदान पर खड़े कोसी को भी बिहार में बराबरी में लाना है.पचीस वर्षों से लालू व नीतीश के शासन की गलत नीतियों की वजह से चीनी व पेपर मील बंद पड़ गये हैं. कहा नीतीश और लालू अनर्गल बयानवाजी कर लोगों को गुमराह कर रहें हैं. जिसका जवाब विधान सभा चुनाव में कोसी की जनता देगी. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, पवन कुमार अग्रवाल, आरटीआइ मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना, मोहन सिंह, श्याम पोद्दार, मिथलेश पोद्दार, सुमन साह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
लालू-नीतीश गुमराह कर रहे: शाहनवाज
लालू-नीतीश गुमराह कर रहे: शाहनवाज फोटो-कैप्सन-प्रेस को संबोधित करते भाजपा नेता.जदिया. लालू -नीतीश जाति-पांत का भेद फैला कर तंत्र-मंत्र के सहारे सरकार चलना चाहते हैं, जबकि यहां के नौजवानों को रोजगार की जरूरत है. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को जदिया बाजार स्थित भाजपा जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement