छातापुर (सुपौल) : हमारी सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर बिहार को भ्रष्टाचार और दलालों से मुक्त कर देंगे. सिर्फ एक बार पप्पू यादव पर भरोसा कर लिजिए, यदि पप्पू यादव आपके भरोसे पर खरा नहीं उतरा, तो दोबारा वोट मांगने नहीं आयेगा.
उक्त बातें छातापुर से जाप प्रत्याशी संजय मिश्रा के समर्थन में शुक्रवार को सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के संस्थापक व मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद लालू प्रसाद व नीतीश कुमार को किसी भी सूरत में मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे,
क्योंकि लालू जी को पता है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार सबसे पहले उनके लिए ही कब्र खोदने का काम करेंगे. नीतीश कुमार द्वारा इस प्रकार कि तैयारी की गयी है कि लालू प्रसाद के दोनों पुत्रों की हार तय है. सत्ता के लिए सभी प्रमुख दलों के नेता गाली- गलौज पर उतरे हुए हैं. विकास की किसी को चिंता नहीं है,
सिर्फ और सिर्फ पप्पू यादव ही विकास की बात करता है.मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं कि विकास के नाम पर 25 वर्षों से बिहार को लुटने वाले लालू प्रसाद हों या नीतीश कुमार राज्य में कैसी स्थिति पैदा की है. कोसी के विकास के नाम पर सरकारी खजाने से लाखों करोड़ लूटने वाले फिर किस मुंह से वोट मांगने आये हैं.
शोषित, दलित व पिछड़ों के साथ अत्याचार में इजाफा हुआ है. हर तरफ हाय-तौबा कि स्थिति बनी हुई है. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए ललित नारायण मिश्र के पुत्र संजय मिश्र को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. मौके पर उन्होंने लोगों की सहमति प्राप्त कर प्रत्याशी को माला पहना दिया. प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार यादव की अध्यक्षता व संचालन में आयोजित सभा को महानंद यादव, पूर्व प्रमुख धीरेंद्र प्रसाद यादव, अरविंद यादव सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.