सुपौल : भारतीय जनता पार्टी का क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन सोमवार को स्थानीय स्टेडियम परिसर में आयोजित किया गया.
विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित इस सम्मेलन में कोसी, मिथिलांचल व सीमांचल के 10 जिलों सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, मधुबनी, झंझापुर एवं दरभंगा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सम्मेलन में शिरकत कर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. मौके पर उन्होंने नीतीश व लालू पर तंज कसते हुए उन्हें बिहार की बदहाली का दोषी बताया. कहा कि भाजपा परिवर्तन चाहती है. परिवर्तन के बाद ही बिहार का विकास होगा.
प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार से जंगलराज खत्म करने में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महती भूमिका निभायी थी, लेकिन नीतीश कुमार ने विश्वासघात किया. उन्होंने कहा कि भाजपा परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है, ताकि सूबे से मेहनत कश लोगों का पलायन रुके,
उन्हें रोजगार मिले, बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो. हर गांव में दो फीडर वाली बिजली उपलब्ध हो.
कहा भाजपा की सरकार बनी तो बीपीएल वर्ग के लोगों को रसोई गैस कनेक्शन मुफ्त दिया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने मौके पर इस क्षेत्र के सभी 57 विस सीटों पर इस चुनाव में विजयी पताका लहराने का संकल्प दिलाया.
भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी सह विधान परिषद डॉ दिलीप जायसवाल के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ रामनरेश सिंह, संगठन मंत्री शिव नारायण, संगठन प्रभारी अभय गिरी,
पूर्व सांसद निखिल चौधरी, उदय सिंह, विश्वमोहन कुमार, जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, नीरज कुमार सिंह बबलू, सुनील बंसल, स्वतंत्र देव,पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, संजीव झा, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी, संतोष प्रधान, सुमन कुमार चंद, महामंत्री रणधीर ठाकुर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर आदि मौजूद थे.