जदिया : विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को विभिन्न विद्यालय के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी.
रैली को संकुल समन्वयक अनिल कुमार ने झंडी दिखा कर रवाना किया. मवि जदिया, मवि राजगांव एवं प्रावि अवध मिश्र टोला के छात्रों ने प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.
रैली में शामिल छात्र ‘ सारे काम छोड़ दो-पहले जा कर वोट दो, हम सब की है यह जिम्मेदारी-डाले वोट हर नर-नारी’ आदि नारे लगा रहे थे. मौके पर प्रधान प्रतिभा कुमारी, सुशील कुमार, नीलेश कुमार आदि उपस्थित थे.
सुपौल प्रतिनिधि के अनुसार, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर जीविका के प्रशिक्षणार्थियों एवं कर्मियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाली गयी. जीविका के मैनेजर जॉब नील कमल चौधरी नेतृत्व में आयोजित प्रभात फेरी में शामिल कर्मियों ने जीविका के स्थानीय कार्यालय चकला निर्मली से स्टेशन चौक, महावीर चौक व शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण कर पुन: जीविका कार्यालय पहुंचे,
जहां प्रभात फेरी का समापन किया गया. समापन के बाद जीविका कर्मियों व प्रशिक्षणार्थियों ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वयं एवं अपने परिवार को मतदान में हिस्सा लेने की शपथ ली. इस अवसर पर माधव कुमार, राहुल कुमार, रविंद्र सिंह, डा किरण, विजय कु मार, उमेश कुमार, शिवांगी कुमारी, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.