प्रतिनिधि : सुपौल जिले भर में ईद उल अजहा (बकरीद) का पर्व शुक्रवार को मनाया गया. ईद उल अजहा मुसलमानों का मजहबी पर्व है. कुर्बानी का मकसद हजरत इब्राहीम सलीललुल्लाह अलेससलाम की जिंदगी से है.
इस लिए कुर्बानी की तारीख का इल्म हासिल करने के लिए हजरत इब्राहीम की जिंदगी की वाकीयात को लेकर अल्लाह ताआला ने हर साहेब नेसाब (हर मालदार मुसलमान) पर कुर्बानी वाजिब करार दी है.
स्थानीय ईदगाह सचिव मो जावेद रफीक व मोतवल्ली मो बली आजम ने ईद उल अजहा के बारे में बताया कि यूं तो अल्लाह ने हजरत इब्राहीम से कई परीक्षा ली.
परीक्षा के अंत में हजरत इब्राहीम को खुदा के लिए अपना लाडला हजरत इस्माइल अलेसलाम की कुर्बानी देनी थी. पर, हजरत इब्राहीम ने इसमें बड़ी कामयाबी हासिल की. अल्लाह को यह अदा पसंद आयी और उन्होंने साहेब नेसाब पर कुर्बानी वाजिब करार दिया. बताया कि तब से इस पर्व में कुर्बानी करने की परंपरा चली आ रही है और कयामत तक चलती रहेगी.
मोतवल्ली व सचिव ने बताया कि ईदगाह में नमाजियों को नमाज जामे मसजिद के इमाम मुफ्ती साहब के नेतृत्व दिलायी गयी. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मो जाहिद हुसैन, इरफानुल होदा, मो बद्दो, मो शमशाद, मो मोकीन, रशीद साहब, मो करीम, मो सलीम सहित अन्य उपस्थित थे.
पिपरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. पर्व के मौके पर मुसलमान भाइयों ने ईदगाह में नमाज अदा की. साथ ही एक दूसरे को मुबारकबाद दी.
ठाढ़ी भवानीपुर के मुखिया मकसूद अहमद खां ने बताया कि बकरीद बलिदान का त्योहार है. इस्लाम में बलिदान का बहुत अधिक महत्व है. अपनी प्यारी वस्तु को रब की राह में खर्च करो. रब की राह में खर्च करने का मतलब नेकी और भलाई के कामों से है.
गले िमल कर एक-दूसरे को दी बधाई
बसंतपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के मुसलिम भाइयों ने अमन व शांति के साथ इब्राहिम अले सलाम की याद में ईद उल अजहा का पर्व मनाया.
शुक्रवार की सुबह वीरपुर स्थित जामा मसजिद के इमाम समीद अजहर ने मुसलमान भाइयों को नमाज अदा कराया. इस पर्व को लेकर कुछ लोगों ने पर्व के एक दिन पूर्व रोजा का रस्म पूरा कर कुर्बानी के बाद रोजा खोला. एक – दूसरे से गले मिल पर्व की बधाई दी.
किसनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद प्रखंड क्षेत्र में सादगी के साथ मनाया गया. मौके पर मुसलमान भाइयों ने बकरीद की विशेष नमाज की. पर्व को लेकर लोगों में खुशी व उल्लास का माहौल था. अंचलाधिकारी अमित कुमार लाल व थाना प्रभारी सरोज कुमार ने पर्व के मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया. बीडीओ अलीशा कुमारी ने लोगों को बकरीद की मुबारकवाद दी है.
जदिया प्रतिनिधि के अनुसार, त्याग और बलिदान का पर्व बकरीद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुसलिम भाइयों ने बघेली जामा मसजिद, फुलकाहा, नंदना, खुट, राजगांव के ईदगाहों में नमाज अदा कर लोगो को पर्व की बधाई दी. इस मौके पर शांति व्यवस्था बहाल रखने हेतु ईदगाह एवं मसजिद के आस पास सीआइएसएफ के जवानो को तैनात किया गया था.
त्याग व बलिदान की प्रेरणा देता है बकरीद
सिमराही प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में कुरबानी का पर्व बकरीद हर्षोउल्लास के साथ मना. इस अवसर पर शुक्रवार को मसजिद में पहली नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी. डुमरी पंचयात के हाजी युशुफ व हाजी रहमान ने कहा की बकरीद त्याग और बलिदान की प्रेरणा देने वाला पर्व है. इस पर्व में छोटे व बड़े तथा गरीब व लाचार सभी एक सामान अपने को समझते हैं. उमंग और उत्साह से भरा बकरीद पर्व प्रेरणा दायक है.
छातापुर प्रतिनिधि के अनुसार, बकरीद मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायी गयी. विभिन्न ईदगाहों में मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा नमाज अदा की गयी. मुख्यालय में डाकघर से पश्चिम स्थित ईदगाह में सैंकड़ों धर्मावलंबी सुबह सवेरे से ही जमा हो गये थे.
जहां मदरसा अजबरूल उलूम के इमाम हारूण रसीद द्वारा बकरीद की नमाज अदा करायी गयी.इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र स्थित रामपुर , झखाड़गढ, चुन्नी, नरहैया, रजवाड़ा सहित सभी ईदगाहों में बकरीद के नमाज का आयोजन किया गया.
बच्चों में भी दिखा िवशेष उत्साह
इस अवसर पर बच्चों की जुटी भारी भीड़ के कारण ईदगाह में मेले सा नजारा दिख रहा था. पर्व के मौके पर धर्मावलंबियों द्वारा कुरबानी भी दी गयी.
पर्व को लेकर बाजारों में शुक्रवार को काफी चहल पहल देखी गयी. वहीं शांति पूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व संपन्न कराने को लेकर पुलिस मुस्तैद दिखी.सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एवं थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी स्वयं विभिन्न ईदगाहों का भ्रमण कर स्थिति पर नजर रख रहे थे.
निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार, ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में शुक्रवार को संपन्न हुआ. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. विधानसभा चुनाव को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता को देखते हुए प्रशासन द्वारा ईदगाह व मसजिदों के समीप सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे.
वहीं पुलिस एवं अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा लगातार शहर के सड़कों पर गश्त जारी रही. ईदगाहों के समीप शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी.नगर के बड़ी मसजिद व वार्ड नंबर 12 स्थित मसजिद में अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, डीएसपी संतोष कुमार, सीओ रवींद्र कुमार, पलिस बलों के साथ मुस्तैद दिखे.
सुरक्षा को ले लगाये गये थे आइटीबीपी के जवान
वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, अल्लाह की खिदमत में अपने अजीज की कुरबानी से जुड़े पर्व बकरीद के अवसर पर मुस्लिम भाईयों ने इदगाह में नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी.
बच्चे भी एक-दूसरे से गले िमले और बकरीद की मुबारकबाद दी. अनुमंडल क्षेत्र के बलभद्र पुर, शंकरपुर, चिलमिलिया, सीतापुर, ह्दयनगर, बसंतपुर, भीमनगर, कटैया, दीनबंधी आदि स्थानों पर बकरीद का पर्व शांति पूर्वक मनाया गया.
पर्व के मौके पर इदगाह में नमाज अदा की गयी. इस अवसर पर एसडीपीओ सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह, राम कुमार सिंह समेत पुलिस व आईटीबीपी के जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए थे.