प्रतिनिधि : सुपौल विधान सभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी एम रामचंद्रू डू की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में किया गया.
सेक्टर, निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की बैठक के दौरान चुनाव कार्य संबंधी तैयारी की समीक्षा की गयी.
डीएम श्री डू ने बैठक को संबोधित करते हुए निर्वाचन कार्य के मद्देनजर अधिकारियों को उनके दायित्व की जानकारी दी. डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा की जांच तथा टोला- मुहल्ला का भ्रमण कर भेद्यता व क्रिटीकल मतदान केंद्रों की जांच निष्पक्ष तरीके से करने का निर्देश दिया. बैठक में पोस्टल बैलेट के प्रयोग हेतु परीक्षण भी किया गया तथा सभी सरकारी तथा अधिकारी व कर्मी को मतदान के लिए इसका प्रयोग करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में वरीय उप समाहर्ता ब्रज किशोर लाल ने सिंगल विंडोज सिस्टम के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन व अनुमति प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दी. जिला पदाधिकारी श्री डू ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर कमजोर वर्ग के लोगों में आत्म बल वृद्धि का निर्देश दिया.
उन्होंने चुनाव कर्मियों को पहचान पत्र निर्गत करने की बात भी कही. ताकि कार्य के दौरान क्षेत्र में उनकी पहचान स्थापित हो सके. डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव संबंधी कायोंर् का नित दिन दैनिक प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद, अपर समाहर्ता आपदा कुमार अरूण प्रकाश समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि मौजूद थे.