21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास मित्रों को दायित्व निर्वहन का निर्देश

फोटो-10कैप्सन- बैठक में मौजूद अधिकारी व अन्य निर्मली. विकास मित्रों की अनुमंडल स्तरीय बैठक एसडीओ अरुण सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई. बैठक को संबोधित करते एसडीओ श्री सिंह ने विकास मित्र के कार्य व जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि महादलित परिवार के उत्थान एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा […]

फोटो-10कैप्सन- बैठक में मौजूद अधिकारी व अन्य निर्मली. विकास मित्रों की अनुमंडल स्तरीय बैठक एसडीओ अरुण सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई. बैठक को संबोधित करते एसडीओ श्री सिंह ने विकास मित्र के कार्य व जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि महादलित परिवार के उत्थान एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करना विकास मित्र का मुख्य कर्तव्य है. उन्होंने महादलित टोले के लिए चल रही सरकारी व कल्याणकारी योजना की जानकारी देते सड़क, बिजली व आवास आदि समस्याओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही विधवा व वृद्धा पेंशन धारी महिला व पुरुषों की सूची तैयार कर विभाग को समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होंने शिक्षित व अशिक्षित की सूची तथा मतदान से संबंधित जागरूकता का भी निर्देश दिया. बैठक से अनुपस्थित विकास मित्र पूरणी देवी, सूरज सादा एवं फुल कुमार श्रीदेव से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. इस अवसर पर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सुरेश नंदन सहाय, प्रधान सहायक शिव शंकर प्रसाद, विकास मित्र राज कुमारी देवी, फुल कुमारी, कंचन कुमारी, किरण कुमारी, दीपा कुमारी, मंजू कुमारी, सुनीता देवी, प्रकाश कुमार, चंदन कुमारी, विनोद कुमार सादा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें