प्रतिनिधि,सुपौल लोहिया विचार मंच के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. मंच के प्रमंडलीय युवा अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत 17 मई को सदर प्रखंड के लौकहा पंचायत से आरंभ किया गया है. जो विभिन्न पंचायतों में निरंतर जारी है. श्री यादव ने बताया कि अभियान के तहत अब तक दो हजार लोगों ने मांगों को समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किये हैं. जबकि 25 हजार लोगों के हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप हस्ताक्षर अभियान पूर्ण होने के बाद मांगों से संबंधित ज्ञापन कोसी प्रमंडलीय आयुक्त को सौंपा जायेगा. मंच की प्रमुख मांगों में लौकहा पंचायत को प्रखंड का दर्जा देने, युवा नेता स्व रवींद्र कुमार रमण के हत्यारे को फांसी देने एवं मामले में संलग्न सफेद पोशों को बेनकाब करने, जिले में रसोई गैस की होम डिलेवरी सुनिश्चित कराने, लौकहा पंचायत में कई वर्षों से बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने, बैरिया मंच से मरौना तक पुल निर्माण कर आवागमन की सुविधा बहाल करने, जिले के विभिन्न बैंकों में जारी केसीसी ऋण घोटाला की जांच कराने तथा स्थानीय लोहिया नगर स्थित डा राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा के उपर छत का निर्माण कराने आदि शामिल हैं.
मांगों के समर्थन मे लोहिया विचार मंच ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान
प्रतिनिधि,सुपौल लोहिया विचार मंच के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. मंच के प्रमंडलीय युवा अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत 17 मई को सदर प्रखंड के लौकहा पंचायत से आरंभ किया गया है. जो विभिन्न पंचायतों में निरंतर जारी है. श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement