17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का धरना 16 वें दिन भी जारी

फोटो-02कैप्सन- धरना पर बैठे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारीप्रतिनिधि,सुपौलसेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का समाहरणालय द्वार पर आयोजित अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को 16 वें दिन भी जारी रहा. धरना की अध्यक्षता कर रहे महाकांत पोद्दार ने आंदोलन में सभी मजदूर संगठनों से समर्थन का आह्वान किया. कहा कि शीघ्र ही मांग पूरी नहीं […]

फोटो-02कैप्सन- धरना पर बैठे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारीप्रतिनिधि,सुपौलसेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का समाहरणालय द्वार पर आयोजित अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को 16 वें दिन भी जारी रहा. धरना की अध्यक्षता कर रहे महाकांत पोद्दार ने आंदोलन में सभी मजदूर संगठनों से समर्थन का आह्वान किया. कहा कि शीघ्र ही मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. यूनियन के जिला सचिव सरोज कांत झा ने कहा कि सूबे के अन्य कई जिलों में दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. लेकिन सुपौल के डीएम कुंभकर्णी नींद सोये हुए हैं. कुछ दबंग नेताओं का धौंस दिखा कर जिला प्रशासन मजदूरों को डराने-धमकाने का प्रयास कर रही है, लेकिन यूनियन किसी दबाव में नहीं आयेगा. उन्होंने जिलाधिकारी के रवैये को अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं होने तक यूनियन का आंदोलन जारी रहेगा. एक्टू के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी तथा सचिव अरविंद शर्मा ने कहा कि विगत 15 दिनों से जारी आंदोलन के बावजूद जिला प्रशासन इस ओर गंभीर नहीं हुई है. जिससे प्रदर्शनकारियों का आक्रोश और भी अधिक बढ़ रहा है. उन्होंने नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने की मांग की. इस अवसर पर विशुनदेव साह, सीताराम मंडल, गजेंद्र ठाकुर, सत्य नारायण मुखिया, सतेंदू यादव, फुलधर प्रसाद यादव, दुर्गानंद मंडल, वंदे लाल पासवान, अजीत झा, मो अकबर, वीरेंद्र शर्मा, पंकज राम, ठीठर राम, शकुन राम, दाहु राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें