11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखन अध्यक्ष व श्यामानंद बने सचिव

-विधिज्ञ संघ वीरपुर का चुनावफोटो-05कैप्सन- बार एसोसिएशन के विजयी प्रत्याशी वीरपुर. विधिज्ञ संघ वीरपुर का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ. कांटे के मुकाबले में खलन किशोर मल्लिक ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया, वहीं सचिव पद पर श्यामानंद मिश्र चुने गये. श्री मल्लिक ने बैद्यनाथ लाल को छह मतों से हराया तो श्री मिश्र ने […]

-विधिज्ञ संघ वीरपुर का चुनावफोटो-05कैप्सन- बार एसोसिएशन के विजयी प्रत्याशी वीरपुर. विधिज्ञ संघ वीरपुर का चुनाव सोमवार को संपन्न हुआ. कांटे के मुकाबले में खलन किशोर मल्लिक ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया, वहीं सचिव पद पर श्यामानंद मिश्र चुने गये. श्री मल्लिक ने बैद्यनाथ लाल को छह मतों से हराया तो श्री मिश्र ने मनोज कुमार को आठ मतों से पराजित किया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर लक्ष्मी नारायण रान, राज नारायण देव एवं विनोद कुमार मेहता निर्विरोध निर्वाचित हुए. संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए मतदान के आधार पर मिथिलेश कुमार कुशवाहा, भोला प्रसाद जायसवाल एवं सुरेंद्र कर्ण निर्वाचित हुए. सुरेंद्र कर्ण एवं विजय सिंह को 60-60 मत पड़े. इस वजह से विजय सिंह ने स्वेच्छा से अपनी दावेदारी वापस ले ली. सहायक सचिव पद पर मतदान के आधार पर अशोक खेड़वार, राज कुमार सिंह एवं चंद्रशेखर वर्मा चुने गये. कोषाध्यक्ष पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 36 मतों से पीछे छोड़ते हुए अरविंद सिंह ने चुनाव जीता. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मौसम खेड़वार, अलख झा, सियाराम साहु, केशव कुमार सिंह, जगन्नाथ स्वर्णकार, पवन कुमार भगत व कामानंद झा निर्विरोध घोषित किये गये. अंकेक्षक पद पर शिव नाथ साहू विजयी हुए. नव निर्वाचित अध्यक्ष लखन किशोर मल्लिक ने बताया कि अगले दो वर्षों तक अधिवक्ताओं के हक के लिए सबों को साथ लेकर मुहिम चलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें