10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 दिवसीय महिला दर्जी प्रशिक्षण का हुआ समापन, 33 प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाण पत्र

30 दिवसीय आवासीय सिलाई प्रशिक्षण सुप्रिया द्वारा दिया गया.

– प्रशिक्षण के दौरान महिला को आत्मनिर्भर बनने के लिये किया गया प्रेरित सुपौल भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) मरिचा में 30 दिवसीय महिला दर्जी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिला लोक शिकायत पदाधिकारी श्रीति कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही. साथ ही सुपौल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सह लायंस क्लब के सचिव धर्मेंद्र कुमार पप्पू, जीविका के रोजगार प्रबंधक शुभरंजन कुमार वर्मा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में आरसेटी के निदेशक धीरेन्द्र कुमार धीरज ने अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 30 दिवसीय आवासीय सिलाई प्रशिक्षण सुप्रिया द्वारा दिया गया. जबकि आरसेटी के वरिष्ठ फैकल्टी अनिश रंजन ने व्यावसायिक जानकारी प्रदान की. उन्होंने बताया कि आरसेटी 18-45 वर्ष के लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर, डेयरी, बकरी पालन, अगरबत्ती निर्माण आदि विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाता है.

प्रशिक्षुओं की मेहनत और गुणवत्ता की हुई सराहना

मुख्य अतिथि श्रीति कुमारी ने प्रशिक्षुओं से संवाद कर उनकी सीखने की प्रक्रिया को जाना और प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं की लगन यह साबित करती है कि उन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण दिया गया है, जिसका प्रमाण उनके द्वारा बनाए गए वस्त्रों में दिखता है. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सिलाई सीखने की उनकी भी इच्छा थी, लेकिन शिक्षा और नौकरी के कारण अधिक नहीं सीख पाईं. उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और महिलाओं के योगदान को देश के विकास में महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने आरसेटी के कार्यों की सराहना करते हुए संस्थान में कंप्यूटर और ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शुरू करने की भी मांग की. साथ ही प्रशिक्षक सुप्रिया को बेहतरीन प्रशिक्षण देने के लिए धन्यवाद दिया.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की है पहल

सुपौल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पप्पू ने आरसेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है, इसलिए उनका आत्मनिर्भर बनना बेहद जरूरी है. उन्होंने प्रशिक्षुओं को व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. लायंस क्लब की ओर से उन्होंने अधिवक्ता अनुनय कुमार ठाकुर और डॉ उमाशंकर के साथ मिलकर दिव्यांग प्रशिक्षुओं के लिए व्हीलचेयर भेंट की, जिससे उन्हें प्रशिक्षण में कोई असुविधा नहीं हो.

जल्द खुलेगा सिलाई केंद्र

जीविका के रोजगार प्रबंधक शुभरंजन कुमार वर्मा ने बताया कि आरसेटी और जीविका के संयुक्त प्रयास से यह प्रशिक्षण संभव हुआ. उन्होंने घोषणा किया कि सुपौल सदर प्रखंड में जीविका दीदियों के लिए जल्द ही सिलाई केंद्र खोला जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार का अवसर मिलेगा.

प्रशिक्षुओं ने सीखे विभिन्न परिधान बनाने के कौशल

प्रशिक्षक सुप्रिया ने बताया कि इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं ने तीन तरह के पेटीकोट, छह प्रकार के ब्लाउज, नाइटी, बच्चों के फ्रॉक, अफगानी सलवार, धोती सलवार, पटियाला सलवार, सिगरेट पैंट, एप्पल कट कुर्ती, अंब्रेला कुर्ती, स्कूल ड्रेस आदि बनाना सीखा. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं में आत्मनिर्भरता की भावना विकसित होती है, जो उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक होती है.

प्रशिक्षुओं को दी शुभकामनाएं

वरिष्ठ प्रशिक्षक अनिश रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि प्रशिक्षण के दौरान न केवल सिलाई का कौशल सिखाया गया, बल्कि व्यवसाय की जानकारी, बाजार की मांग, बैंकिंग, प्रोजेक्ट रिपोर्ट और संवाद कौशल पर भी विशेष ध्यान दिया गया. उन्होंने प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में कार्यालय के मुकेश मुस्कान, तिरु रूपक, चेतन सिंह, किशन कुमार, बम कुमार, पिंटू कुमार, बिंदुलिया देवी सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel