15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजीत के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग

घटना हुए 36 घंटे बीत जाने के बाद भी एक भी हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है

छातापुर. थाना क्षेत्र के कटही निवासी युवक अजीत पासवान की वीरपुर में हुई हत्या का मामला अब तुल पकड़ रहा है. लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष दक्षिणी कुंदन पासवान एवं एससी एसटी के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान के नेतृत्व में पार्टी के शिष्टमंडल ने बुधवार को कटही गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान शिष्टमंडल ने मृतक की मां उषा देवी, बडे भाई रंजीत पासवान सहित परिजनों से घटना की जानकारी ली. अजीत की गला दबाकर की गई हत्या पर दुख जताया. नेताओं ने अजीत के हत्यारे को सजा दिलवाकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया. इसके बाद शिष्टमंडल में शामिल लोग डहरिया पंचायत स्थित लोजपा प्रखंड कार्यालय पहुंचे. जहां प्रेस को संबोधित करते कार्यकर्ताओं ने घटना की तीव्र भर्त्सना की. पुलिस से अजीत के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने को कहा. बताया कि मृतक के मोबाइल नंबर की बदौलत पुलिस हत्या में शामिल लोगों को चिन्हित कर सकती है. मृतक के पिता ने अजीत का मोबाइल नंबर थाना पुलिस को दे दिया था. परंतु घटना हुए 36 घंटे बीत जाने के बाद भी एक भी हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बताया कि पार्टी के जिला व प्रदेश नेतृत्व को घटना से अवगत करा दिया गया है. जिलाध्यक्ष गौतम शेखर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को भी मोबाइल से सूचित करने की बात कही है. बताया कि हत्या मामले में जो भी संलिप्त है उसकी अविलंब गिरफ्तारी हो एसपी से इसकी मांग करते हैं. मौके पर भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी, प्रखंड उपाध्यक्ष कुलदीप यादव, प्रखंड सचिव मो मुश्ताक आलम, संसदीय बोर्ड प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार, उपाध्यक्ष मंगरू भारती, मीडिया प्रभारी चंचल कुमार, ओमप्रकाश पासवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel