सुपौल. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मानवता और समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सदर अस्पताल में सुरक्षा प्रहरी सुपौल के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व सुरक्षा प्रहरी संचालक प्रबंधक ऋषि कुमार सिंह द्वारा किया गया. जिसमें जिले के स्वास्थ्य प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन से जुड़े कई पदाधिकारी एवं कर्मियों ने सहभागिता निभाई. रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ लालन कुमार ठाकुर ने किया. इस अवसर पर डीपीएम बालकृष्ण चौधरी, बीसीएम अभिषेक कुमार, अस्पताल प्रबंधक अभिनव आनंद, सीनियर सुपरवाइजर सोहन सिंह, बलराम यादव, बिंदु शेखर सहित अन्य उपस्थित रहे. सभी ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे समाज के लिए आवश्यक बताया. रक्तदान शिविर में 12 रक्तवीरों ने रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी सहयोग प्रदान किया. रक्तदान करने वालों में संगीता कुमारी, रेणु कुमारी, संजय कुमार, राजा कुमार, रोशन खातून, बिहारी सह, जयकांत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, अजीत कुमार पासवान, गौरव कुमार और चितरंजन मंडल शामिल रहे. सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र की टीम ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. रक्त संग्रह की जिम्मेदारी किरण मिश्रा, ठाकुर चंदन सिंह, स्तुति प्रिया, दीपशिखा कुमारी एवं प्रवीण कुमार द्वारा पूरी सतर्कता और मानक प्रक्रियाओं के तहत निभाई गई. टीम ने रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच के बाद सुरक्षित रूप से रक्त संग्रह किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान है. इससे कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है. उन्होंने आमजन से भी समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

