10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परमानंदपुर पैक्स गोदाम से कालाबाजारी का 246 बैग यूरिया जब्त

नेपाल भेजने की तैयारी में थे खाद तस्कर

– नेपाल भेजने की तैयारी में थे खाद तस्कर वीरपुर. परमानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 05 स्थित पैक्स गोदाम में बुधवार को हुई छापेमारी के दौरान कालाबाजारी के लिए रखे गए 246 बैग यूरिया जब्त किए गए. कार्रवाई एसडीएम नीरज कुमार के नेतृत्व में की गई. मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती, आपूर्ति पदाधिकारी विनय कुमार, थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल, बसंतपुर प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार, राजीव रंजन, ज्योति कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि मुसहरू शर्मा, एसएसबी व महिला पुलिस बल मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात कृषि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पैक्स गोदाम में कालाबाजारी के लिए यूरिया खाद छिपाकर रखा गया है. इसके बाद पुलिस और एसएसबी की टीम ने जांच की और गोदाम को सील कर निगरानी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को सौंप दी. बुधवार सुबह एसडीएम के नेतृत्व में गोदाम खोला गया तो अंदर यारा कंपनी का यूरिया पाया गया, जबकि पैक्स में केवल इफको कंपनी का यूरिया रखने का निर्देश है. गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई जानकारी अनुसार मंगलवार की देर रात कृषि विभाग के पदाधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि पैक्स के गोदाम में कालाबाजारी का यूरिया रखा गया है. जिसके बाद थानाध्यक्ष व एसएसबी के साथ उक्त स्थल की जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि वास्तविक रूप में भारत यूरिया यारा फर्टीलाइज़र प्रा लिमिटेड ब्रांड की यूरिया खाद को पैक्स में रखा गया है. तत्काल रात में पैक्स में ताला लगाकर उसकी निगरानी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को दे दी गई. बुधवार की सुबह करीब 11:30 बजे उक्त स्थल पर सबसे पहले एसडीएम नीरज कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे. पैक्स गोदाम को खोला गया. जहां गोदाम के भीतर भारी मात्रा में खाद पाया गया. जिसकी गिनती करने के बाद 246 बैग यारा ब्रांड की यूरिया जब्त किया गया. एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि बरामद खाद को नेपाल भेजने के इरादे से यहां रखा गया था. उन्होंने कहा कि “यारा कंपनी का यूरिया पैक्स में नहीं होना चाहिए. यह गंभीर गड़बड़ी है, जिसकी जांच कर आगे कार्रवाई होगी. नेपाल भेजने की थी तैयारी पूछे जाने पर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि रात में स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी कि बाहर का यूरिया पैक्स गोदाम में रखा गया है. जो काला बाजारी एवं नेपाल भेजने के उद्देश्य से रखा गया है. इसके बाद छापेमारी की. जिसमें 246 बोरी यूरिया बरामद किया गया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. वही दूसरी कार्रवाई के क्रम में ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुसहरू शर्मा ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष बाबाधाम गए थे. उसके बाद उपचार के लिये पटना चले गए. सहायक प्रबंधक निखिल कुमार उर्फ़ रोशन के पास पैक्स गोदाम की चाभी थी. ये जो भी कारनामा हुआ है वो सहायक प्रबंधक के द्वारा किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel