फोटो-6केप्सन- सड़क जाम करते ग्रामीण व कतार बद्ध वाहन त्रिवेणीगंजपिलुआहा पंचायत के वार्ड आठ , नौ व 10 के जनवितरण प्रणाली उपभोक्ताओं ने डीलर प्रदीप महतो की मनमानी के खिलाफ शुक्रवार को लक्ष्मीनिया में समधिनिया चौक के समीप स्टेट हाइवे 76 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बांस-बल्ला लगा कर आवागमन को बाधित कर दिया. इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पाकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंद्रशेखर झा ने जाम स्थल पर पहुंच लोगों को डीलर के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाया, लेकिन जाम में शामिल लोग वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि डीलर के द्वारा नियमित रूप से खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जाता है. खाद्यान्न दिया भी जाता है तो निर्धारित मात्रा से कम व मूल्य अधिक ली जाती है. केरोसिन भी कम दिया जाता है. डीलर से खाद्यान्न की मांग की जाती है तो डीलरद्वारा धमकाया जाता है. अंतत: तीन घंटे के बाद बीएसओ द्वारा मान-मनोब्बल पर जाम समाप्त हुआ. तत्काल ही बीएसओ द्वारा डीलर की स्टॉक की जांच की गयी और आवश्यक निर्देश दिये गये.
डीलर की मनमानी के खिलाफ एसएच 76 किया जाम
फोटो-6केप्सन- सड़क जाम करते ग्रामीण व कतार बद्ध वाहन त्रिवेणीगंजपिलुआहा पंचायत के वार्ड आठ , नौ व 10 के जनवितरण प्रणाली उपभोक्ताओं ने डीलर प्रदीप महतो की मनमानी के खिलाफ शुक्रवार को लक्ष्मीनिया में समधिनिया चौक के समीप स्टेट हाइवे 76 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बांस-बल्ला लगा कर आवागमन को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement