15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर में 216 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को निर्मली प्रखंड क्षेत्र में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

निर्मली. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को निर्मली प्रखंड क्षेत्र में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर तीन केंद्रों अनुमंडल अस्पताल निर्मली, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुनौली और डगमारा में संचालित हुआ, जिसमें गर्भवती महिलाओं की विस्तृत जांच की गयी. अनुमंडलीय अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ अरफा जवीं ने 14 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया, जबकि डॉ कीर्ति प्रकाश, डॉ एसएन राय और डॉ शैलेंद्र कुमार ने सामान्य स्वास्थ्य जांच की. इस दौरान गर्भवती महिलाओं का रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, एचआईवी और अन्य पैथोलॉजिकल जांच की गयी. शिविर में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, लेखपाल राजीव रंजन मिश्रा, आशा मैनेजर पंकज कुमार सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे. जांच के साथ महिलाओं को निःशुल्क दवाएं और नाश्ता भी उपलब्ध कराया गया. अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य की समय पर जांच कर सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना है. अब तक 216 गर्भवती महिलाओं की जांच हो चुकी है, जबकि अन्य की जांच का कार्य जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel