सुपौल : समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षित आपदा मित्र स्वयंसेवकों की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें एनडीएमए दिल्ली से आये प्रोजेक्ट एसोसिएट ब्रजेश जायसवाल के द्वारा गत वर्ष के बाढ़ आपदा में आपदा मित्रों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं जिला आपदा प्रबंधन द्वारा पीपीटी के माध्यम से कार्यों का प्रदर्शन भी किया गया. प्रोजेक्ट एसोसिएट श्री जायसवाल ने सुपौल जिला के आपदा मित्रों के कार्यों की सराहना की.
Advertisement
लोगों को ग्रामीण स्तर पर जागरूक करने की है जरूरत
सुपौल : समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में जिलाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षित आपदा मित्र स्वयंसेवकों की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें एनडीएमए दिल्ली से आये प्रोजेक्ट एसोसिएट ब्रजेश जायसवाल के द्वारा गत वर्ष के बाढ़ आपदा में आपदा मित्रों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. वहीं जिला आपदा प्रबंधन द्वारा […]
कहा कि सुपौल जिला बिहार के अन्य जिलों से अलग मॉडल के रूप में कार्य किया है. बैठक में आपदा मित्रों को ग्रामीण स्तर पर विद्यालयों में जाकर भूकंप, बाढ़, आगजनी आदि आपदाओं से बचाव के उपाय की जानकारी बच्चों को देने का निर्देश दिया गया. डीएम श्री कुमार ने बताया कि आपदा मित्र स्थानीय समुदाय के निवासी हैं.
किसी भी आपदा की उन्हें तुरंत जानकारी मिलती है. इसलिए उनके सहयोग एवं सक्रियता से क्षति को कम कर राहत कार्य में तेजी लायी जा सकती है. धन्यवाद ज्ञापन मुख्यालय प्रशिक्षक शंभु चौधरी ने किया. इस मौके पर आपदा मित्र फेक नारायण चौधरी, अरूण राम, दिलीप कुमार भारती, मो जमीर, पवन चौधरी, कपिल कुमार यादव, लाल बहादुर मुखिया, रामनाथ पौद्दार, महेश यादव, ताराकांत झा, रामविनोद साह सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement