छातापुर : छातापुर थाना पुलिस ने सोमवार की मध्य रात्रि में करहवाना गांव में छापेमारी कर नशे की हालत में एक युवक को 35 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद के बयान पर थाना कांड संख्या 282/19 दर्ज की गयी है.
Advertisement
नशे की हालत में शराब के साथ युवक गिरफ्तार
छातापुर : छातापुर थाना पुलिस ने सोमवार की मध्य रात्रि में करहवाना गांव में छापेमारी कर नशे की हालत में एक युवक को 35 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद के बयान पर थाना कांड संख्या 282/19 दर्ज की गयी है. पुलिस बरामद इंपेरियल ब्लू 180 […]
पुलिस बरामद इंपेरियल ब्लू 180 एमएल शराब की जब्ती सूची बनाकर हिरासत में रखे गये आरोपित युवक प्रकाश कुमार यादव पिता फुदो यादव साकिन खूंटी को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि करहवाना गांव में एक युवक शराब के नशे में है और बोरी में शराब लेकर सड़क किनारे किसी का इंतजार कर रहा है.
रात्रि गश्ती पर रहे अवर निरीक्षक सुरेश प्रसाद को सूचना सत्यापन के लिए तत्काल ही स्थल पर भेजा गया. जहां पुलिस को यह सफलता मिली. गिरफ्तार युवक के स्वास्थ्य जांच में शराब पीने की पुष्टि भी हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाये रखने के लिए पुलिस लगातार प्रयत्नशील है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement