7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंपियनशिप के शानदार आगाज में आज सैकड़ों एथलीट डालेंगे जान

सुपौल : 17वीं सुपौल जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का आयोजन शुक्रवार से सदर प्रखंड के सुखपुर गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में होने जा रहा है. जिला एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को चैंपियनशिप का उ‍द‍्घाटन बिहार सरकार के उर्जा मंत्री पूर्वाह्न […]

सुपौल : 17वीं सुपौल जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 का आयोजन शुक्रवार से सदर प्रखंड के सुखपुर गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में होने जा रहा है. जिला एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को चैंपियनशिप का उ‍द‍्घाटन बिहार सरकार के उर्जा मंत्री पूर्वाह्न 10 बजे करेंगे. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्मली विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव समेत अन्य अधिकारी व गणमान्य उपस्थित रहेंगे.

चैंपियनशिप के लिये गठित प्रबंध समिति के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान अंडर-14, अंडर-16, अंडर-18 एवं ओपेन वर्ग के अंतर्गत बालक-बालिकाओं की प्रतिस्पर्धा करायी जायेगी. जिसमें विभिन्न दौड़, उंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक व भाला फेंक आदि प्रतिस्पर्धाएं शामिल हैं. प्रतियोगिता में सैकड़ों खिलाड़ी भाग लेंगे. दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा का समापन 12 अक्टूबर के अपराह्न 04 बजे होगा.
सीनियर एवं जूनियर वर्ग की होगी प्रतिस्पर्धा. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव नगेंद्र चौधरी ने बताया कि 17वें जिला एथलेटिक चैंपियनशिप के दौरान जूनियर वर्ग में 14, 16 व 18 वर्ष तथा सीनियर ओपेन वर्ग के एथलीट भाग लेंगे. अंडर -14 बालक व बालिका वर्ग में 100 मीटर, 600 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद व उंची कूद होंगे.
अंडर-16 बालक व बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर व 2000 मीटर दौड़ के अलावा गोला फेंक, लंबी कूद, उंची कूद, चक्का फेंक तथा भाला फेंक, अंडर-18 बालक व बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर तथा 05 हजार मीटर दौड़ के अलावा गोला फेंक, लंबी कूद, उंची कूद, चक्का फेंक व भाला फेंक स्पर्धा होगी. जबकि सीनियर ओपेन बालक व बालिका वर्ग के लिये 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 05 हजार मीटर तथा 10 हजार मीटर दौड़ के साथ ही गोला फेंक, लंबी कूद, उंची कूद, चक्का फेंक तथा भाला फेंक प्रतियोगिता होगी.
चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल . प्रत्येक खिलाड़ी अधिकतम 05 इवेंट में हिस्सा ले सकते हैं. जिसमें तीन ट्रैक एवं दो फिल्ड इवेंट शामिल होगा.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपना जन्म प्रमाण पत्र व फोटो साथ लाएंगे. संयुक्त सचिव सर्वेश कुमार झा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर एथलीटों का चयन किया जायेगा. चयनित एथलीटों को राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता व प्रशिक्षण में सीधा प्रवेश दिया जायेगा.
शुक्रवार से प्रारंभ होने वाले जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर स्थानीय गांधी मैदान से संध्या काल में मशाल यात्रा निकाली गयी. जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी, संघ के सदस्य, खेल प्रेमी एवं स्थानीय लोग शामिल हुए. नगर परिषद की मुख्य पार्षद अर्चना कुमारी ने मशाल प्रज्जवलित कर रैली को रवाना किया. मशाल यात्रा में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कमेटी के सदस्य व खेल प्रेमी शामिल थे.
जो महावीर चौक, गुदरी चौक, हुसैन चौक आदि रास्ते से गुजरते हुए प्रतियोगिता स्थल सुखपुर पहुंचे. बताया गया कि यह मशाल यात्रा गत मंगलवार को त्रिवेणीगंज एवं बुधवार को वीरपुर में भी निकाली गयी थी. मशाल सुपौल पहुंचने के बाद उसे अंतिम पड़ाव सुखपुर स्थित प्रतियोगिता स्थल पर ले जाया गया. इस मौके पर नप के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव, सर्वेश झा, सुमन कुमार सिंह, संजय झा, सुनील कुमार यादव, कुणाल झा, तरूण, अभय शंकर झा, आदर्श कुमार वर्मा, मिठू वर्मा, संजय राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें