सुपौल : बिहार तंबाकू नियंत्रण कानून बनने के बाद गुरुवार को बीडीओ राहुल राज, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ममता कुमारी एवं सदर थानाध्यक्ष रामाशंकर के संयुक्त नेतृत्व में 05 विभिन्न पान गुटका दुकानदारों के ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान पान गुटका दुकानदार संजयकुमार, विजय मुखिया, सोना पान भंडार, मनिष कुमार एवं मो हारून को पकड़ा गया.
Advertisement
पान, गुटखा दुकान पर छापेमारी, वसूला जुर्माना
सुपौल : बिहार तंबाकू नियंत्रण कानून बनने के बाद गुरुवार को बीडीओ राहुल राज, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ममता कुमारी एवं सदर थानाध्यक्ष रामाशंकर के संयुक्त नेतृत्व में 05 विभिन्न पान गुटका दुकानदारों के ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान पान गुटका दुकानदार संजयकुमार, विजय मुखिया, सोना पान भंडार, मनिष कुमार […]
छापेमारी दल द्वारा पांचों दुकानदारों से 450 रुपया बतौर जुर्माना की रकम वसूल की गयी. पकड़े गये दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
चेतावनी में कहा गया को दोबारा गुटका बेचते पकड़े जाने पर 5000 हजार जुर्माना और जेल भी जाना पड़ेगा. पकड़े दुकानदारों ने दोबारा गुटका नहीं बेचने का वादा किया. छापेमारी अभियान कीर्तन भवन, महावीर चौक एवं स्टेशन चौक पर किया गया. इस अवसर पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सह स्वास्थ्य प्रबंधक हरिवंश कुमार सिंह भी मौजूद थे.
सार्वजनिक स्थान पर तंबाकू व गुटखा चबाते 11 लोगों को किया गया जुर्माना
त्रिवेणीगंज. तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत पिपरा अंचलाधिकारी राजीव कुमार के नेतृत्व में अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आरपी सिन्हा, अस्पताल के लेखापाल सुभाष कुमार सिंह दलबल के साथ गुरुवार को सार्वजनिक स्थल अनुमंडल कार्यालय परिसर, प्रखंड कार्यालय परिसर एवं स्टेट बैंक परिसर में एस ड्राइव चलाया गया.
एस ड्राइव के दौरान सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू, गुटखा खाते हुए 11 लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये सभी व्यक्तियों से 200 रुपये जुर्माना वसूल की गयी और तंबाकू नहीं खाने की हिदायत दी गयी.
बीडीओ के नेतृत्व में पान व गुटखा दुकानों पर हुई छापेमारी पान मसाला व गुटका बेचने वाले को दी गयी चेतावनी
सरायगढ़. जिलाधिकारी सुपौल के निर्देश पर बीडीओ अरविन्द कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को दर्जनों दुकान में तंबाकू, सिगरेट, गुटका आदि बेचनेवालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में दुकानदारों व इसके उपयोग करते पकड़े जाने पर उचित जुर्माने की राशि भी वसूला गयी. इसका नेतृत्व बीडीओ और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व सअनि घर्मेन्द्र सिंह कर रहे थे. इसमें दर्जनों पुलिस बल के जवान भी शामिल थे.
बीडीओ ने दुकानदारों को दो सौ से एक हजार तक जुर्माना के साथ चेतावनी दी की अगर दुबारा तंबाकू, सिगरेट बेचनेवाले दुकानदार पकड़े जायेंगे तो उनपर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. वहीं भपटियाही बाजार के एनएच 327 ए व एनएच 57 सहित कई जगहों पर अभियान चला. छापेमारी अभियान की भनक जैसे ही दुकानदारों को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया. कई दुकानदारों ने तो दुकान भी बंद कर फरार हो गये.
गुटखा बेचने वाले दुकानदारों के विरुद्ध हुई कार्रवाई
जदिया : त्रिवेणीगंज बीडीओ ममता कुमारी ने जदिया बाजार स्थित कई पान दुकानों में छापेमारी कर प्रतिबंधित गुटखा बेचने के जुर्म में दुकानदारों से जुर्माना की राशि वसूल की. बीडीओ की इस तरह की अचानक कार्रवाई से पान दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वहीं कई दुकानदार को छापेमारी की सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी-अपनी दुकानें को बंद कर दिया. मालूम हो की खुटका दुकानों छापेमारी देख दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement