17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग के अधिकारी रहे नदारद ग्रामीणों ने किया रोड जाम, प्रदर्शन

छातापुर : प्रखंड के घीवहा पंचायत में ग्रामीणों ने सोमवार को एसएच 91 को करीब तीन घंटे तक जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर आगजनी भी कि और छातापुर थाना पुलिस एवं शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि रविवार रात चोरी का एमडीएम […]

छातापुर : प्रखंड के घीवहा पंचायत में ग्रामीणों ने सोमवार को एसएच 91 को करीब तीन घंटे तक जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर आगजनी भी कि और छातापुर थाना पुलिस एवं शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

ग्रामीणों का आरोप था कि रविवार रात चोरी का एमडीएम चावल बरामदगी की सूचना देने पर भी थाना पुलिस नहीं पहुंची और न ही विभाग के कोई पदाधिकारी ही आये थे. जाम की सूचना के बाद बीईओ रामनारायण मेहता, प्रखंड साधनसेवी रूपेश कुमार सहयोगियों के साथ स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी ली. जिसके बाद विद्यालय जाकर ग्रामीणों द्वारा बरामद किये गये चोरी के चावल मामले की जांच में जुट गये.
इधर दो घंटे तक हाइवे जाम रहने के बाद पुलिस की नींद खुली और थानाध्यक्ष राधव शरण दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे. जहां जाम हटाने के प्रयास में जुटे थानाध्यक्ष को ग्रामीणों ने कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. ग्रामीणों की मानें तो रविवार की रात मध्य विद्यालय घीवहा में प्रधानाध्यापक की मिली भगत से एमडीएम का चावल चोरी की जा रही थी. भनक लगते ही ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर बरामदे पर रखे चावल की बोरी को बरामद किया.
हालांकि चोरी में संलिप्त लोग मौके से भागने में कामयाब रहे. चावल को कब्जे में लेकर ग्रामीणों ने घटना की सूचना देने के लिए थानाध्यक्ष के मोबाइल पर कई बार फोन लगाया. थाना के मुंशी ने फोन रिसीव करते लिखित आवेदन देने की सलाह दी. जिसके बाद फिर थानाध्यक्ष से बात हुई तो थानाध्यक्ष ने शिक्षा विभाग से शिकायत करने की बात कहते अपना पल्ला झाड़ लिया.
थानाध्यक्ष की बात सुनकर ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया और दूरभाष पर मामले की जानकारी एसडीपीओ त्रिवेणीगंज को दिया गया. बावजूद इसके थानाध्यक्ष मौके पर नहीं पहुंचे. पुलिस प्रशासन के रवैये से परेशान लोगों ने सोमवार सुबह नौ बजे पहले तो विद्यालय में ताला जड़ कर पठन पाठन बाधित कर दिया. फिर 12 बजे तक सड़क पर अवरोधक डाल व आगजनी कर आवागमन को बाधित रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें