निर्मली : एनएच 57 पर भुतहा चौक के निकट सोमवार को चार साहिबजादे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे लेन पर बीच सड़क पर ही पलट गई. जिससे बस में सवार दर्जनों यात्री एवं चालक जख्मी हो गए. जख्मी यात्रियों को एनएचएआई के एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली एवं अन्य निकट के अस्पतालों में पहुंचाया गया.
Advertisement
भुतहा चौक के समीप बस पलटी, दर्जनों यात्री जख्मी
निर्मली : एनएच 57 पर भुतहा चौक के निकट सोमवार को चार साहिबजादे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे लेन पर बीच सड़क पर ही पलट गई. जिससे बस में सवार दर्जनों यात्री एवं चालक जख्मी हो गए. जख्मी यात्रियों को एनएचएआई के एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]
प्राथमिक स्वास्थ्य निर्मली में इलाजरत मो इरशाद अंसारी, मो शमीम अंसारी, मो रफीक, मो मुस्ताक, मो अंजार, मो फैसल सभी त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकियाही गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं बस दुर्घटना में जख्मी अस्पताल में इलाजरत मो अरशद मधेपुरा जिला के महेशुआ गांव का रहने वाला है.
घटना की खबर मिलने पर मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के एएसआई सत्येंद्र कुमार सिंह तथा मेवालाल कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली पहुंचकर बस दुर्घटना में जख्मी यात्रियों का फर्द बयान लिया.
यात्रियों ने बताया कि बस यात्री जयपुर शहर से अपने सुपौल व निकटवर्ती जिला के गांव आ रहे थे. भुतहा चौक के निकट बस का नियंत्रण गड़बड़ा गया और बस डिवाइडर से टकराकर सड़क पर ही पलट गई. जिससे बस में सवार यात्री जख्मी हो गए. बस नंबर आरजे 14 पीसी 7499 है.
बस के अंदर फंसे जख्मी यात्रियों को बस का शीशा फोड़कर बस से बाहर निकाला गया. बस चालक यशपाल सिंह ने बताया कि बस का मेन पत्ती टूट जाने से बस अनियंत्रित हो गई. बस को पलटने से बचाने की लाख कोशिश करने के बावजूद भी बस डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राम प्रसाद मेहता ने बताया कि सभी यात्रियों के हाथ पैर एवं शरीर पर जख्म है. सभी खतरा से बाहर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement