10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनों से जिले का माहौल गरमाया

छातापुर : प्रखंड के चुन्नी फीडर क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति एवं लो भोल्टेज की समस्या से जूझ रहे दर्जनों लोगों ने सोमवार को विद्युत उपकेंद्र पहूंच कर जमकर बवाल मचाया. विद्युत विभाग के रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी आक्रोशित थे और कनीय अभियंता की खोज कर रहे थे. लेकिन जेई […]

छातापुर : प्रखंड के चुन्नी फीडर क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति एवं लो भोल्टेज की समस्या से जूझ रहे दर्जनों लोगों ने सोमवार को विद्युत उपकेंद्र पहूंच कर जमकर बवाल मचाया. विद्युत विभाग के रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी आक्रोशित थे और कनीय अभियंता की खोज कर रहे थे.

लेकिन जेई अभिषेक कुमार उपभोक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए कई घंटे बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे. हालांकि हंगामा के कुछ देर बाद प्रोजेक्ट जेई विशाल कुमार पीएसएस पहुंचे और समस्या से अवगत होने के बाद उन्होंने उपभोक्ताओं को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन जेई को बुलाने की मांग पर अडिग उपभोक्ताओं ने प्रोजेक्ट जेई को कई घंटो तक घेरे रखा.
उपभोक्ताओं ने कहा कि पीएसएस को लिखित आवेदन सौंपते हुए तीन दिनों के अंदर समस्या का निदान करने की चेतावनी दी गई है. अन्यथा बाध्य होकर अनशन शुरू किया जाएगा. आवेदन की प्रतिलिपि डीएम, त्रिवेणीगंज एसडीएम एवं बीडीओ छातापुर को दी जा रही है. तीन घंटे तक चले हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद आखिरकार प्रोजेक्ट जेई द्वारा समस्याओं का निदान अविलंब कराने का भरोसा देने पर सभी शांत हो गये.
प्रदर्शन में शामिल चुन्नी, महम्मदगंज, ग्वालपाड़ा व चरणै पंचायत के उपभोक्ताओं ने बताया कि पीएसएस को लिखित आवेदन देकर बीते छः माह से चुन्नी फीडर क्षेत्र में विद्युत की अनियमित आपूर्ति परेशानी का सबब बना हुआ है. 24 घंटा में मात्र नौ घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है.
वह भी बिल्कुल लोभोल्टेज ही रहता है. जिससे गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी होती है. रात को अंधेरे में गुजारना पड़ता है. बताया कि चुन्नी फीडर से कोरियापट्टी व जदिया के कई इलाके को अनधिकृत रूप से जोड़ दिया गया है. जिस कारण अधिकृत पंचायतों में विद्युत सेवा बदहाल बना है. कहा कि बिजली के बिल में भी भारी गरबड़ी की गई है. कई शिकायतों के बावजूद बिल विपत्र में सुधार नहीं किया जा रहा है.
कहते हैं कनीय अभियंता . जेई अभिषेक कुमार ने बताया कि नवनिर्मित जदिया पीएसएस से विद्युत सप्लाई पांच दिनों के अंदर चालू कर दिया जाएगा. जिसके बाद चुन्नी फीडर क्षेत्र की स्थिति स्वतः बेहतर हो जाएगी. बिल विपत्र में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सुधार की प्रक्रिया की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें