सुपौल : मुख्यालय स्थित भारत सेवक समाज महाविद्यालय में मौलाना आजाद नेशनल यूनिवर्सिटी के अध्यापन सेंटर में उर्दू के विभिन्न विषय में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख तय कर दी गयी है.
Advertisement
बीएसएस कॉलेज में मौलाना आजाद नेशनल यूनिवर्सिटी अध्यापन सेंटर शुरू
सुपौल : मुख्यालय स्थित भारत सेवक समाज महाविद्यालय में मौलाना आजाद नेशनल यूनिवर्सिटी के अध्यापन सेंटर में उर्दू के विभिन्न विषय में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख तय कर दी गयी है. उक्त जानकारी अध्यापन सेंटर की समन्वयक डॉक्टर प्रो सईदा बानो ने दी है. उन्होंने बताया कि पीजी में विभिन्न विषय उर्दू, […]
उक्त जानकारी अध्यापन सेंटर की समन्वयक डॉक्टर प्रो सईदा बानो ने दी है. उन्होंने बताया कि पीजी में विभिन्न विषय उर्दू, अंग्रेजी, इतिहास, हिंदी, अरबी के अतिरिक्त बीए, बीकॉम, बीएससी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्रामों में भी आवेदन मांगी गयी है. जो यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिसकी अंतिम तिथि 01 अगस्त रखी गयी है.
इस कार्य में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार की देखरेख में एक साल पूर्व से अंजाम दिये जाने की बात कही गयी है. डॉ सईदा बानो के अनुसार छात्रों की तालीमी रहनुमाई के लिए 24 एकेडमिक काउंसलर की सूची मंजूरी हेतु रीजनल सेंटर दरभंगा भेजी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement