सुपौल : एक बार फिर जिला मुख्यालय में झपटमार गिरोह सक्रिय हो गया है. जिस कारण आमलोगों में भय का माहौल बना रहता है. इसी कड़ी में बेखौफ झपटमार ने दिन-दहाड़े शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में शुमार महावीर चौक पर एक साइकिल सवार के हाथ से रुपये भरा झोला लेकर फरार हो गया. जब तक साइकिल सवार कुछ समझ पाता झपटमार भीड़ का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा.
Advertisement
साइकिल सवार से झपटे 45 हजार रुपये, बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहे थे राम प्रसाद
सुपौल : एक बार फिर जिला मुख्यालय में झपटमार गिरोह सक्रिय हो गया है. जिस कारण आमलोगों में भय का माहौल बना रहता है. इसी कड़ी में बेखौफ झपटमार ने दिन-दहाड़े शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके में शुमार महावीर चौक पर एक साइकिल सवार के हाथ से रुपये भरा झोला लेकर फरार हो गया. […]
मामले को लेकर पीड़ित द्वारा अज्ञात बदमाश के खिलाफ सदर थाने में आवेदन दिया गया है. दिये आवेदन में सदर थाना क्षेत्र के चकडुमरिया पुनर्वास वार्ड नंबर 10 निवासी राम प्रसाद साह ने बताया कि वह नौ आना कचहरी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 40 हजार 500 रुपये की निकासी किया था.
जिसे वह झोला में रखकर साइकिल से महावीर चौक पहुंचा. इस दौरान साइकिल पर सवार उसकी बहू नीचे गिर गयी. जिसे उठाने के लिये श्री साह साइकिल से नीचे उतरे. उसी दौरान झपट्टमार साइकिल में लटके झोले को लेकर भाग गया.
श्री साह ने बताया कि झोला में बैंक से निकाले गये 40 हजार 500 रुपये के अलावा पहले से रखा गया 04 हजार पांच सौ रुपये, पासबुक एवं घर का जरूरी सामान था. जिसे झपटमार एक ही झटके में लेकर फरार हो गया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मंडल ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दियागया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement