29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन चिकित्सकों के सहारे संचालित हो रहा सीएचसी

सरायगढ़ : सूबे में भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के दावे किये जाते है. किंतु सच्चाई यह है कि अस्पतालों में संसाधनों का अभाव व डिमांड के अनुरूप दवा उपलब्ध नहीं रहती है. लिहाजा लोगों को स्वास्थ्य सेवा का भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसी का एक जीता जागता नमूना प्रखंड […]

सरायगढ़ : सूबे में भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के दावे किये जाते है. किंतु सच्चाई यह है कि अस्पतालों में संसाधनों का अभाव व डिमांड के अनुरूप दवा उपलब्ध नहीं रहती है. लिहाजा लोगों को स्वास्थ्य सेवा का भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है.

इसी का एक जीता जागता नमूना प्रखंड मुख्यालय में संचालित सीएचसी सरायगढ़-भपटियाही में घटते डॉक्टर व बढ़ते मरीजों की संख्या प्रखंड क्षेत्र के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है.
बाहर से चकाचक भवन लोगों को इस बात की उम्मीद जरूर दिलाता है कि यहां आधुनिक स्वास्थ्य सेवा के सभी उपकरण उपलब्ध होंगे. लेकिन इसके अन्दर में आते ही बदहाली का एहसास होने लगता है. हैरत की बात है कि सबकुछ जानते हुए भी अस्पताल प्रबंधन अनजान बना होता है.
प्रबंधन की उदासीनता के कारण आउट-सोर्सिग सेवा के नाम पर सरकारी राशि की बंदरबाट हो रही है. प्रावधान के उलट भोजन नास्ता के नाम पर प्रसूता ठगी की शिकार हो रही है. स्थितिगत जानकारी रहने के बावजूद बदहाल व्यवस्था की कोई सुधि लेने सामने नहीं आ रहा. सुबह के नास्ते किसी तरह दिया जाता है.
तीन डॉक्टर के सहारे चल रहा सीएचसी : अस्पताल में केवल तीन डॉक्टर से काम चला रहे हैं. इन्हीं तीनों के ऊपर प्रखंड के लोगों का स्वास्थ्य सेवा टिका है. जबकि अस्पताल में नौ डॉक्टरों की आवश्यकता है.
इसके अलावा बड़ी परियोजनाओं में अस्पताल बिल्कुल पिछड़ा हुआ है. इस अस्पताल में आने वाले मरीजों का इलाज कम बल्कि उनको रेफर अधिक किया जाता है. चिकित्सकों की कमी के कारण इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती है.
जो चिकित्सक हैं भी उनका मिलना कठिन रहता है. इस अस्पताल में प्रसव एएनएम कराती हैं. चिकित्सकों की कमी के बीच रही-सही कसर इस अस्पताल की व्यवस्था पूरी कर देती है.
अल्ट्रासाउंड की नहीं है व्यवस्था : अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुविधा नहीं है. गर्भवती महिलाओं को बाहर से प्राइवेट डॉक्टरों से भारी भरकम फीस देकर अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें