20.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राधेश्याम पब्लिक स्कूल का समारोहपूर्वक हुआ उद‍्घाटन

सुपौल : राधेश्याम पब्लिक स्कूल का भव्य उद‍्घाटन समारोह बुधवार को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया. विद्यालय के निदेशक डॉ राधेश्याम यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का उद‍्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इसके बाद निदेशक श्री यादव ने आगत अतिथियों को पाग, शॉल एवं उपहार देकर सम्मानित किया. श्री यादव […]

सुपौल : राधेश्याम पब्लिक स्कूल का भव्य उद‍्घाटन समारोह बुधवार को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया. विद्यालय के निदेशक डॉ राधेश्याम यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह का उद‍्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इसके बाद निदेशक श्री यादव ने आगत अतिथियों को पाग, शॉल एवं उपहार देकर सम्मानित किया.

श्री यादव ने कहा कि शुरुआती उम्र से ही उनका सपना था कि वे समाज में शिक्षा का अलख जगाने के लिये एक ऐसे विद्यालय की स्थापना करें, जहां न सिर्फ शिक्षा के सभी आधुनिक संसाधन उपलब्ध हो, बल्कि विद्यालय के माध्यम से एक शिक्षित समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सके. उन्होंने कहा कि पहले बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिये बच्चे बाहर जाते थे.
इस विद्यालय के खुलने के बाद बाहर के बच्चे अब यहां पढ़ने आवें, यह उनका प्रयास है. मुख्य अतिथि सह डॉ डीवाय पाटिल, ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डॉ सीबी सिंह ने कहा कि डॉ राधेश्याम यादव ने सुपौल में इस तरह का आधुनिक स्कूल खोल कर पूरे कोसी क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने विद्यालय के सफलता की शुभकामनां दी. साथ ही हर तरह के सहयोग का आश्वासन भी दिया.
शिक्षा से ही समाज का होगा संपूर्ण विकास : डॉ अनंत कुमार
विशिष्ट अतिथि सह बीएन मंडल विश्व विद्यालय के पूर्व वायस चांसलर डॉ अनंत कुमार ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का संपूर्ण विकास संभव नहीं है. उन्होंने शानदार विद्यालय की स्थापना के लिए निदेशक डॉ यादव की सराहना की.
होली मेरी इंटरनेशनल स्कूल दरभंगा के चेयरमेन शिव किशोर राय एवं एमडी डॉ श्याम नारायण यादव आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण प्राचार्य समोध मोहन ने दिया. वहीं प्रिया, प्रीति व उमेश झा की टीम द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन सुश्री अरशी एवं अशोक कुमार यादव ने किया.
मुख्य समारोह के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत विद्यापति रचित जय-जय भैरवी असुर भयावनी… से की गयी. कलाकारों का सहयोग तबलावादक अंकित आनंद व ललन झा, सिंथेसाइजर विंदेश्वरी जी आदि ने किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर के प्रबुद्धजन, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. गौरतलब है कि विद्यालय में वर्गारंभ 11 अप्रैल से होने जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel