सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सीएचसी सरायगढ़ भपटियाही, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिटही हनुमान नगर व राजकीय औषधालय लालगंज में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें कुल 122 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि शिविर में गर्भवती महिलाओं की ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, यूरीन, हिमोग्लोबिन, वीडीआरएल सहित अन्य आवश्यक जांच की गयी. जांच के बाद चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार लेने, अधिक मात्रा में पानी पीने, भारी वजन से परहेज़ करने और खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. इस अवसर पर डॉ मोहसिन रजा, डॉ एसके सत्या, लेखापाल राजीव रंजन मिश्र, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, बीसीएम तपेश्वर मंडल, एएनएम डोली कुमारी, सुनीधी कुमारी, सैवया कुमारी, साक्षी कुमारी, ममता कुमारी, अनुराधा कुमारी, निलम कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंजलि कुमारी, प्रतीभा कुमारी, ज्योति कुमारी, विनीता कुमारी, मीरा गुप्ता समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

