21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान का ताला तोड़कर नकद की चोरी

निर्मली : नगर पंचायत के मेन रोड में निर्मल बाबा स्थान के करीब रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और गल्ले में रखे 25 हजार रुपये चोरी कर चंपत हो गया. सुबह जब दुकानदार सुनील कुमार महतो जब दुकान पहुंचे […]

निर्मली : नगर पंचायत के मेन रोड में निर्मल बाबा स्थान के करीब रविवार की रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और गल्ले में रखे 25 हजार रुपये चोरी कर चंपत हो गया. सुबह जब दुकानदार सुनील कुमार महतो जब दुकान पहुंचे तो ताला टूटा देखा और दुकान में सारा सामान बिखरा हुआ था.

साथ ही गल्ले में रखा 20-25 हजार रुपये गायब पाया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों व दुकानदार सुनील कुमार महतो ने निर्मली थाना पुलिस को दी और अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. जिसके बाद थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया.

थाना को दिये आवेदन में दुकानदार श्री महतो ने बताया कि निर्मल बाबा मंदिर रोड से सटे एक सीढ़ी के गेट में लगे ताला को तोड़कर चोर गिरोह छत होकर दुकान में घुस गया और ऊपरी मंजिल पर सो रहे प्रतिष्ठान मलिक के पुत्र सुनील कुमार के कमरे का कुंडी बाहर से बंद कर दिया. इसी बीच दुकान में वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना को लेकर पूछने पर थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि चोरी की वारदात को लेकर सघन छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें