आक्रोश. भूमि विवाद में हुई मारपीट, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
Advertisement
गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
आक्रोश. भूमि विवाद में हुई मारपीट, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई आपसी विवाद में रविवार को एक पक्ष के लोगों ने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जिसके कारण लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा. राघोपुर/सिमराही : थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत में आपसी विवाद […]
आपसी विवाद में रविवार को एक पक्ष के लोगों ने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जिसके कारण लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा.
राघोपुर/सिमराही : थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत में आपसी विवाद में रविवार को एक पक्ष के लोगों ने पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को सुलझाने के लिए ग्रामीणों ने रविवार को पंचायत लगाई थी. जहां दूसरे पक्ष के कुछ लोग मारपीट पर उतारू हो गये. साथ ही सूचना पर पहुंची थाना पुलिस द्वारा तत्काल समुचित कार्रवाई नहीं की गयी. जिससे आहत होकर वे लोग एनएच 106 स्थित किसान चौक के समीप सड़क को जाम कर आक्रोश का इजहार कर रहे हैं. बताया कि राघोपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर मामले का जायजा लिया
और कार्रवाई के लिये लिखित आवेदन देने को कहा. लेकिन एक पक्ष ने पुलिस की बातों को अनसुनी करते हुए किसान चौक के समीप एनएच 106 पर पहुंचकर सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे. इधर जाम के कारण उक्त पथ में घंटों गाड़ी की लंबी कतारें लगी रही. लोगों को जाम के चलते काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. कितने लोग आवश्यक कार्य से उस पथ पर जा रहे थे, जाम के कारण उनका कार्य नहीं हो पाया.
सड़क जाम करने वालों पर होगी कार्रवाई
जानकारी अनुसार इंदू चौधरी एवं फुलेश्वर चौधरी के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए ग्रामीण तथा पंचों की बैठक दोनों पक्षों के द्वारा आयोजित की गई. जिसमें पंचों के बीच अपने-अपने पक्षों को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई. पंचों की बयानबाजी से विवाद तो नहीं सुलझा लेकिन दोनों पक्षों के बीच विवाद मारपीट का रुख अख्तियार कर लिया. वहीं थाना पुलिस व स्थानीय लोगों के आग्रह पर जाम को समाप्त कराया जा सका. राघोपुर के थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया की जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है. बताया कि बेवजह सड़क जाम करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है. छानबीन के उपरांत समुचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement