सुपौल :बिहार के सुपौल में सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में चचेरे चाचा ने अपनी पांच साल की भतीजी के साथ मुंह काला कर इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. घटना शनिवार की है.वारदातको लेकर महिला थाना में मासूम की मां के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुएआरोपी चाचा 22 वर्षीय सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सकीना (काल्पनिक नाम) अचानक शनिवार को ग्यारह बजे दिन में गायब होगयी. खोजबीन करने पर चचेरी सास ने बताया कि सद्दाम उसे साइकिल पर बैठाकर नहर के तरफ ले गया है. जब सभी लोग नहर की तरफ गए तो देखा कि बच्ची रो रही थी और सद्दाम उसे चुप करा रहा था. लोगों को आते देख सद्दाम भागने लगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर उसे पकड़ लिया.
मासूम बच्ची ने बताया कि चाचा उसे बिस्कुट देने के बहाने साइकिल से नहर पर लेकर आए थे. प्राथमिकी में कहा गया है कि पांच साल की की बच्ची के साथ सद्दाम ने दुष्कर्म किया. बहरहाल, कलंकी चाचा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जहां पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें… ऑटोवाले अंकल आगे बैठाते और दिखाते हैं अश्लील वीडियो