दुखद. सड़क पार करते फिसला पैर, पानी में गिरे
Advertisement
डूबने से अधेड़ की मौत
दुखद. सड़क पार करते फिसला पैर, पानी में गिरे सुपौल : नगर परिषद क्षेत्र के खुखनाहा पुनर्वास वार्ड नंबर 14 में शनिवार को सड़क पार कर रहे 45 वर्षीय मो जुम्मन की मौत पैर फिसल कर पानी में गिर जाने से हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता के कारण मुख्य […]
सुपौल : नगर परिषद क्षेत्र के खुखनाहा पुनर्वास वार्ड नंबर 14 में शनिवार को सड़क पार कर रहे 45 वर्षीय मो जुम्मन की मौत पैर फिसल कर पानी में गिर जाने से हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता के कारण मुख्य सड़क सहित मुहल्ले में हल्की बारिश होने पर ही पानी का जमाव हो जाता है. इस वजह से अक्सर लोग फिसल कर गिर जाते हैं और जख्मी होते रहे हैं. शनिवार को अन्य दिनों की तरह मो जुम्मन मजदूरी करने जा रहा था. जहां अचानक मो जुम्मन का पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा. घटना के बाद आसपास के लोग शोर मचाने लगे, जिससे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
काफी देर खोजबीन के बाद गजना स्थित भभरा पुल के पास जुम्मन का शव मिला. काफी देर से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक को चार पुत्री व एक पुत्र है. मौत की खबर से परिजन सहित वार्ड के लोग मर्माहत हैं.
हल्की बारिश होने पर भी सड़कों पर हो जाता है जल जमाव
खोजबीन के बाद गजना स्थित भभरा पुल के पास शव मिला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement