गोविंदपुर नंदना पंचायत के मोगलाघाट वार्ड नंबर 6 की घटना
Advertisement
चाकू गोद कर बेटी को मार डाला
गोविंदपुर नंदना पंचायत के मोगलाघाट वार्ड नंबर 6 की घटना जदिया(सुपौल) : गोविंदपुर नंदना पंचायत के मोगलाघाट वार्ड नंबर 6 में पारिवारिक विवाद में बुधवार की रात पिता ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर अपनी ही 22 वर्षीय पुत्री रेहाना खातून की चाकू गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी. इस दौरान उन लोगों […]
जदिया(सुपौल) : गोविंदपुर नंदना पंचायत के मोगलाघाट वार्ड नंबर 6 में पारिवारिक विवाद में बुधवार की रात पिता ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर अपनी ही 22 वर्षीय पुत्री रेहाना खातून की चाकू गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी. इस दौरान उन लोगों ने पुत्री की सास हमीदा खातून को भी चाकू से गोद कर जख्मी कर दिया. सास का इलाज डीएमसीएच दरभंगा में हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. पुलिस ने मौके पर से आरोपित दिलशाद खातून उर्फ सलमा को गिरफ्तार कर लिया.
सास को बचाने में गयी बहू की जान : पुलिस के सामने फर्द बयान में जख्मी हमीदा खातून ने कहा कि वे और उनकी बहू रेहाना खातून घर में सो रही थी. अचानक बकरी के मिमियाने की आवाज सुन कर जब वे घर खोल कर बाहर निकलीं तो हथियार से लैस मो जब्बार, दिलशाद खातून उर्फ सलमा, मो कुद्दूस, मो इसराइल, मकिना खातून, नशिना खातून ने उन्हें पकड़ लिया. उन लोगों ने मारपीट कर उन्हें चाकू से जख्मी कर दिया. उनके चिल्लाने के बाद बहू जब दौड़ कर उसे बचाने आयी तो बेरहमी से चाकू से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी.
बहरहाल सास को बचाने गयी बहू की हत्या मामले की पुलिस जांच में जूट गयी है. पुलिस सूत्रों की माने तो जमीन व पारिवारिक विवाद के कारण ही रेहाना की हत्या बतायी जा रही है. हत्या मामले में फर्द बयान के आधार पर कुल आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
समधिन को भी किया जख्मी
आठ पर प्राथमिकी, एक को किया गिरफ्तार
जमीन व पारिवारिक विवाद के कारण दिया गया वारदात को अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement