27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा नवटोल गांव की घटना

सुपौल : जिले के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित थुमहा नवटोल गांव से एक नाबालिग लड़की को भगा कर शादी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. बीते कुछ समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो माह पूर्व युगल प्रेमी ने घर से भाग कर शादी रचा ली. इधर नाबालिग लड़की […]

सुपौल : जिले के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित थुमहा नवटोल गांव से एक नाबालिग लड़की को भगा कर शादी कर लिये जाने का मामला सामने आया है. बीते कुछ समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो माह पूर्व युगल प्रेमी ने घर से भाग कर शादी रचा ली. इधर नाबालिग लड़की के परिजनों ने काफी खोजबीन की. लड़की का पता नहीं चलने पर थक हार कर परिजनों ने पिपरा थाने में लड़की के लापता होने की सूचना दी. बावजूद इसके लड़की का कोई पता नहीं चल पाया.

दो माह के बाद मांग में सिंदूर सजायी लापता नाबालिग अपने कथित प्रेमी के घर शनिवार को पहुंच गयी. लड़की के गांव आने की खबर सुनते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे. साथ ही नाबालिग की स्थिति को देख दंग रह गये. वहीं ससुराल वालों ने उसे रखने से साफ इनकार कर दिया. ससुरालवालों के व्यवहार से आहत विवाहिता लड़की ने भी ठान ली कि जब तक ससुराल वाले नहीं मानेंगे तब तक वे उस चौखट पर ही बैठी रहेगी. स्थिति को देख लड़की के पिता विष्णुदेव मंडल

धरने पर बैठी…
अपनी बेटी के हक के लिए कानून का दरवाजा खटखटाने को मजबूर हो गये हैं. यहां तक कि उक्त मामले की सूचना उन्होंने पिपरा थाने सहित महिला थाने को भी दी है. हालांकि सूत्रों की मानें तो सूचना मिलने के बाद पिपरा पुलिस मामले की जांच के लिए उक्त स्थल पर पहुंच जांच प्रारंभ कर दी है.
यह है मामला : विष्णुदेव मंडल ने दो माह पूर्व पिपरा थाने को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी थी कि उनकी 13 वर्षीया पुत्री नीरो अचानक घर से लापता हो गयी है. मामले की खोजबीन चल ही रही थी कि अचानक नीरो कुमारी दो माह बाद थुमहा लौट आयी. अपने पिता के घर न जाकर वह अपने कथित ससुराल चंदन साह के घर पहुंच गयी. वीरेंद्र साह के दरवाजे पर बैठी नीरो को देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पीड़िता नीरो ने बताया कि उसने अपने पड़ोसी युवक चंदन से शादी रचा ली है. साथ ही अपने ससुराल में अपना हक पाने के लिए दरवाजे पर बैठी है. लेकिन ससुराल के लोग अंदर जाने नहीं दे रहे हैं.
नीरो ने बताया कि वह पड़ोसी लड़के चंदन से प्यार करती थी. इसी दरम्यान उन लोगों ने भाग कर शादी करने का प्लान बनाया. शादी रचाने के बाद अपने पति चंदन के साथ नीरो दिल्ली चली गयी. कुछ दिनों तक साथ रहने के बाद पति चंदन प्रताड़ित करने लगा. मौका देख कर चंदन घर पर उसे अकेला छोड़ कर भाग निकला. रोती-बिलखती पीड़िता की हालत को देख बिहार के ही एक युवक ने मदद करते हुए लड़की को बिहार के लिए जानेवाली ट्रेन में बिठा दिया. जहां पीड़िता किसी तरीके से अपने गांव व ससुराल थुमहा चली आयी. गांव पहुंची नीरो ने जैसे ही अपने ससुराल में कदम रखा कि ससुराल पक्ष के लोगों ने माजरा समझते ही घर का दरवाजा बंद कर दिया.
बोले थानाध्यक्ष : इस बाबत पिपरा थानाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने बताया कि पीड़ित परिजनों के मौखिक सूचना पर उक्त स्थल पर पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है. लेकिन अब तक पीड़ित परिजनों के द्वारा कोई लिखित शिकायत थाने को नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद समुचित कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें