17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिला में है Suicide spot, जहां लगातार हो रही है ऐसी घटना, 2 महीना में 6 ने की कोशिश

दो महीने के अंदर आधा दर्जन लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया. क्लब घाट पर तैनात एसडीआरएफ ने कई लोगों की जिंदगी बचाई. हाजीपुर गंडक नदी स्थित पुरानी गंडक पुल अब धीरे- धीरे सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है.

हाजीपुर. गंडक नदी स्थित पुरानी गंडक पुल अब धीरे- धीरे सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है. पिछले दो महीने के अंदर लगभग आधा दर्जन लोगों ने वहां से कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया है, लेकिन क्लब घाट पर प्रतिनियुक्त एसडीआरएफ की टीम कई लोगों की जान बचाई है.

दो महीनों के अंदर आधा दर्जन लोगों ने किया आत्महत्या का प्रयास

गंडक नदी स्थित पुरानी गंडक और नई गंडक पुल पर लोगों का आवागमन होता रहता है, लेकिन इन दोनों पुल पर से पिछले दो महीनों के अंदर आधा दर्जन लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया है. इनमें से कई लोगों की जान एसडीआरएफ की टीम ने बचा ली है. 19 अगस्त को पुरानी गंडक पुल पर से एक व्यक्ति नशे में धुत्त हो कर पहले तो पुल के सहारे नीचे लटक गया. बाद में वो नदी में कूद गया. उसे एसडीआरएफ की टीम ने आनन फानन में बोट की मदद से रेस्क्यू किया था.

गंडक पुल पर हो रहा है बराबर ऐसी घटना

02 सितंबर को पुरानी गंडक पुल पर सोनपुर की रहने वाली एक किशोरी ने परिजनों के व्यवहार से दु:खी होकर नदी से कूद गयी थी. इसे भी एसडीआरएफ की टीम ने बचा लिया था. 19 सितंबर को पुरानी गंडक पुल पर से हीं औद्योगिक थाना क्षेत्र के कोआरी बुजुर्ग के रहने वाले ब्रजकिशोर सिंह भी पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या का प्रयास करते हुए पुरानी गंडक पुल से नदी में कूद गए थे. लेकिन उन्हें भी एसडीआरएफ की टीम ने बचा लिया था.

एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू

29 सितंबर को सोनपुर की रहने वाली एक किशोरी ने नई गंडक पुल से नदी में कूद गई थी. उस दौरान नगर थाना पुलिस भी पुल पर हीं मौजूद थी. लेकिन किशोरी के नदी में कूदने की सूचना जब तक एसडीआरएफ को मिलती और एसडीआरएफ की टीम नदी में रेस्क्यू कर किशोरी को बाहर निकाली, तब तक किशोरी की मौत हो गयी थी. वहीं एक अक्टूबर को नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड के रहने वाले संतोष कुमार ने भी पुरानी गंडक पुल से नदी में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन एसडीआरएफ की टीम ने उसे भी बचा लिया था.

पुरानी गंडक पुल आवागमन है अधिक

मालूम हो कि पुरानी गंडक पुल पर हमेशा लोगों का आवागमन होता रहता है. फूटपाथ पर भी लोग आते जाते रहते हैं. इस बीच कौन आत्महत्या के लिए पुल पर जा रहा है, पहचानना मुश्किल होता है. ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों के बीच जागरुकता फैलाना आवश्यक है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel