19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: मेला घूमकर आ रहा था मासूम, रास्ते में मौत कर रही थी इंतजार, सूनी हो गई मां की गोद

Patna: बिहटा थानाक्षेत्र के श्रीरामपुर टोला में एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने साइकिल सवार 13 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. इससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मासूम को श्रीरामपुर टोला के पास हाईवा ट्रक ने उसे टक्कर मारी.

Patna: मोनु कुमार मिश्रा,बिहटा. थानाक्षेत्र के श्रीरामपुर टोला में दशहरा के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया. सोमवार को एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने साइकिल सवार 13 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान धर्मेंद्र राम के पुत्र सोनू राम के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और नोकझोंक की. वहीं, भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और चालक के साथ मारपीट की.बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और गुस्साए लोगों को समझाने में जुटी रही.

मेला घूम कर आ रहा था मासूम 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोनू राम साइकिल से घर लौट रहा था. तभी श्रीरामपुर टोला के चाय दुकान के पास पीछे से आ रही हाईवा ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही सोनू सड़क पर गिर गया और ट्रक ने उसे कुचल दिया. स्थानीय लोग आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस का बयान

पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही बिहटा थाना की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक को हिरासत में लिया गया है. साथ ही ग्रामीणों द्वारा चालक से मारपीट और पुलिस पर हमला करने के मामले में भी अलग से एफआईआर दर्ज की जाएगी.एसपी ने कहा कि कानून सबके लिए समान है, किसी को भी हाथ में कानून नहीं लेना चाहिए.पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी.

सूनी हो गई मां की गोद

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजन रो-रोकर बेहाल हैं.वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि दशहरा के दिन भी प्रशासन ने भारी वाहनों के आवागमन पर रोक नहीं लगाई. सड़कों पर भीड़ होने के बावजूद ट्रक बेखौफ दौड़ रहे हैं, जिसका नतीजा इस हादसे के रूप में सामने आया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: SIR के बाद फाइनल वोटर लिस्ट में जुड़े 21 लाख नए वोटर, करीब 70 लाख वोटरों का नाम हटा

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel