22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शहर से गांव तक लगेंगे स्मार्ट मीटर, बोले बिजेंद्र यादव- ढाई साल में खर्च होंगे 13.5 हजार करोड़

ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार के 17 साल के कार्यकाल में बिहार में विद्युत क्षेत्र में आये सुखद बदलाव को बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार दुनिया का एकमात्र राज्य होगा जहां शहर लेकर गांव तक हर घर में स्मार्ट मीटर होगा.

पटना. ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार के 17 साल के कार्यकाल में बिहार में विद्युत क्षेत्र में आये सुखद बदलाव को बड़ी उपलब्धि बताया है. उन्होंने कहा कि बिहार दुनिया का एकमात्र राज्य होगा जहां शहर लेकर गांव तक हर घर में स्मार्ट मीटर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजनाओं का देशव्यापी शिलान्यास किया है. इन विद्यु़त परियोजनाओं पर ढाई साल की समयावधि में 13.5 हजार करोड़ रुपये खर्चकिये जायेंगे.

बिजली महोत्सव के समापन समारोह

बिजेंद्र प्रसाद यादव शनिवार को ऊर्जा सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की शृंखला में विद्युत मंत्रालय के बिजली महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. राष्ट्रीय स्तर पर उज्ज्वल दिवस के रूप में मनाया गया. बिहार में 75 स्थानों पर कार्यक्रम हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे.

गांवों को 22, तो शहरों में 24 घंटे बिजली : सीएमडी

ऊर्जाविभाग के प्रधान सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस ने कहा कि पहले गांव में चार-पांच घंटे, तो शहरों में 10-12 घंटेबिजली रहती थी. अब गांवों को 22 तथा शहरों में करीब 24 घंटे बिजली मिल रही है. 9.5 लाख से अधिक स्मार्टप्रीपेड मीटर लग गये हैं. 2025 तक हर घर में स्मार्ट मीटर लग जायेगा. हर खेत को पानी के लिए 1354 डेडिकेटेड फीडर बनाये गये हैं. नयी योजना में 1550 और फीडर बनेंगे.

बिजली निकासी क्षमता 13200 मेगावाट

बिजली निकासी क्षमता 13200 मेगावाट है. 12 सौ से अधिक पावर सबस्टेशन और 159 ग्रिड हैं. राज्य की संचरण क्षमता 18 हजार 225 सर्किट किमी है. सोलर परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है. पंप स्टोरेज योजना से 24 घंटे सोलर बिजली के उपयोग के लिए 210 मेगावाट का करार किया है. एनटीपीसी के क्षेत्रीय निदेशक सीतल कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया.

बिहार के लाभुकों का नहीं हुआ पीएम से संवाद, हुए मायूस

प्रधानमंत्री ने सोलर रूफटॉप देशव्यापी पोर्टल सहित कई योजनाओं का अनावरण व शिलान्यास किया. इस दौरान बिहार के किसी भी व्यक्ति से प्रधानमंत्री की बात नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें