सीवान. जीबी नगर थाना क्षेत्र के नौतन गांव में करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी 28 वर्षीय कुंदन के रूप में की गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात तकरीबन 8:00 बजे कुंदन घर के बाहर टहल रहा था. वहीं, नंगा तार गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, मौत के बाद स्थानीय थाने की पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इधर, मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बताया जाता है कि कुंदन तीन भाइयों में सबसे छोटा था, जो परिवार का पालन-पोषण के लिए बाहर में रहकर मजदूरी करता था. हाल के दिनों में वह घर आया था, जहां करेंट से उसकी मौत हो गयी. इधर, कुंदन की मौत के बाद पत्नी और बच्चे रोते-रोते अचेत हो जा रहे हैं. इधर, जीबी नगर थानाध्यक्ष जीत मोहन कुमार ने कहा कि करेंट लगने से एक युवक की मौत हुई है. मामले की जांच की जा रही है. अब तक परिजनों द्वारा आवेदन नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

