प्रतिनिधि,महाराजगंज. महाराजगंज प्रखंड के तेवथा पंचायत में विश्वकर्मा महिला जीविका ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गयाकार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुभाष कुमार ने महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने के लिए आह्वान किए.साथ ही अपनी -अपनी आकांक्षा सांझा करने के लिए प्रेरित किया. महिला संवाद में महिलाओं को ऑडियो वीडियो चलचित्र के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी मिल रही है. इस योजनाओं में प्रमुखता से सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना,, मुख्यमंत्री पोशाक योजना,, कस्तूरबा गांधी बालिका योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, अक्षर आंचल योजना, महिलाओं के लिए आरक्षण, नशामुक्ति अभियान, लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, शौचालय निर्माण, महिला उद्यमी योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि, अल्पावास गृह, सबला कार्यक्रम,रक्षा गृह, हुनर और औजार कार्यक्रम, आदर्श दंपति आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. इससे महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर सजग दिख रही है. कार्यक्रम में योजनाओं की जानकारी मिलने के बाद महिलाओं ने मुखरता से अपनी आकांक्षा को सांझा किया हैं.आकांक्षा जाहिर करने वाली में बबीता देवी, मुन्नी देवी, संगीता देवी, मालती देवी, आरती देवी, मालती देवी, गायत्री सिंह, सविता देवी, चंपा देवी, लखपति देवी, कांति देवी, आदि महिलाए शामिल थी.कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुभाष कुमार, सतत जीविकोपार्जन नोडल आलोक रंजन, लाइवलीहुड विशेषज्ञ विपिन कुमार सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक सुनील कुमार, सामुदायिक समन्वयक अमित कुमार, अनंती देवी, गोविंद सिंह, संगीता कुमारी, विशाल कुमार, अमित कुमार, एमआईएस राजू शर्मा , मुरारी कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

