प्रतिनिधि दरौंदा.प्रखंड के कोथूआ पंचायत के कोथूआ गाव में सितारा जीविका महिला ग्राम संगठन तथा रामसापुर पंचायत के रामसापुर गांव में शीतल ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन जीविका एवं अन्य विभागों के सहयोग से की गई. जिस महिला संवाद में महिलाओं द्वारा सामाजिक मांग उठी. महिलाओं ने अपने गांव में स्थाई नाली, श्मशान घाट, खेल मैदान, आंगनवाड़ी सेवा में सुधार, स्कूल में पढ़ाई के स्तर से सुधार, नल जल योजना से हर घर से जुड़ाव एवं सुधार, सरकार से सामूहिक रोजगार की मांग, पंचायत में पुस्तकालय, महिला उद्यमी योजना से जुड़ाव, सामूहिक शौचालय का निर्माण, सरकार से सामूहिक स्वरोजगार की मांग रख दी. महिलाओं का कहना है कि सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं. लेकिन स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि एवं कर्मियों द्वारा योजनाओं को विफल कर दिया जा रहा है. अगर योजना की शिकायत भी की जाती है तो पदाधिकारी इस पर संज्ञान नहीं लेते है. कार्यक्रम में जीविका के 10 महिला लाभुकों द्वारा अपनी उपलब्धि का अनुभव भी साझा किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर महिलाओं की समस्याओं, अपेक्षाओं पर संवाद एवं परामर्श तथा सुझावों को अभिलेखित किया गया. कार्यक्रम में बीपीएम अमित प्रीतम, आदर्श कुमार, स्वराज कुमार, विजय ज्योति, बिकास कुमार गुप्ता, किशोर कुमार, गोल्डी कुमारी, पवन कुमार, अमरजीत कुमार, रिंकू कुमारी, रीता कुमारी, इरशाद, भारती देवी, रुचि कुमारी, खुशबू कुमारी, नीरज देवी, निशा कुमारी, शोभा देवी, ममता देवी एवं महिलाएं उपस्थित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

