13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज के लिए महिला की हत्या

स्थानीय थाना क्षेत्र के सिमरिया कोइरी टोला में दहेज के लिए एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृत महिला पवन कुमार शर्मा की पत्नी बेबी देवी है. उसे चार वर्ष का बच्चा भी है. इसको लेकर महिला के पिता गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सेमरौना गांव निवासी शंकर शर्मा ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्रतिनिधि,नौतन. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिमरिया कोइरी टोला में दहेज के लिए एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है. मृत महिला पवन कुमार शर्मा की पत्नी बेबी देवी है. उसे चार वर्ष का बच्चा भी है. इसको लेकर महिला के पिता गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सेमरौना गांव निवासी शंकर शर्मा ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मुकदमे के मुताबिक बेबी कुमारी की शादी नौतन थाना क्षेत्र के सेमरिया कोइरी टोला निवासी पवन कुमार शर्मा से 19 जनवरी 2017 को हुई थी. शादी के समय उपहार में फर्नीचर, बर्तन, आभूषण व एक लाख 20 हजार रुपये नकदी दिया गया. लेकिन शादी के छह महीने बाद से दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग करने लगे. जब पिता द्वारा दहेज की मांग पूरी नहीं की गई, तो उनकी पुत्री को उसके ससुराल वालों द्वारा 17 अप्रैल को हत्या कर शव को जला दिया गया. इस मामले में पीड़ित पिता ने मृतका के ससुराल पक्ष के किरण देवी, अभिषेक कुमार शर्मा, देवान्ती देवी, सर्वजीत शर्मा सहित चार लोगों को आरोपित किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश कुमार पासवान ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel