प्रतिनिधि, सीवान. विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन ने जोर लगा दिया है. स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा़ आदित्य प्रकाश की निगरानी में सभी प्रखंडों में चलाया जा रहा है. जिले के प्रत्येक प्रखंड, पंचायत और गांव तक मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से सघन अभियान चलाया जा रहा है. मतदाताओं को यह संदेश दिया जा रहा है कि वे 06 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं. जागरूकता के लिए जीविका दीदियों, आइसीडीएस की सेविकाओं एवं सहायिकाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्काउट-गाइड व शिक्षा विभाग तथा छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी तय की गयी है. हर प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया जा रहा है. स्वीप गतिविधियों से गांव-गांव में जागरूकता गांवों और कस्बों में रंगोली प्रतियोगिता, प्रभात फेरी, साइकिल रैली, मोटरसाइकिल रैली, हस्ताक्षर अभियान, क्विज, निबंध लेखन और वाद-विवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. विद्यालयों के बच्चे हाथों में तख्तियाँ लेकर पहले मतदान, फिर जलपान, वोट है हमारा अधिकार, 100 प्रतिशत मतदान हमारा लक्ष्य जैसे नारे लगाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. रंगोली के माध्यम से मतदान दिवस और मतदान के महत्व का संदेश सुंदर कलात्मक रूप में घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है. युवा मतदाताओं और फर्स्ट टाइम वोटर में उमंग और उत्साह- विशेष रूप से प्रथम बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में उत्साह का माहौल है. कॉलेजों और विद्यालयों में छात्रों के बीच क्विज, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन आयोजित की जा रही है. इन आयोजनों से युवाओं में मतदान के प्रति जिम्मेदारी और गर्व की भावना विकसित हो रही है. कम प्रतिशत वाले क्षेत्रों पर विशेष फोकस- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी आरओ, एआरओ एवं सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे उन बूथों और टोलों पर विशेष ध्यान दें जहां पूर्व में मतदान प्रतिशत कम रहा है. विशेषकर महादलित और सुदूर ग्रामीण इलाकों में लक्षित अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता की भागीदारी ही असली शक्ति है. प्रत्येक मतदाता का मतदान करना न केवल उसका अधिकार है, बल्कि लोकतंत्र के प्रति उसकी जिम्मेदारी भी है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस बार जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जिलावासियों को मिलकर कार्य करना है. वहीं डीएम ने डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया है कि प्रत्येक परियोजना क्षेत्र में संपन्न कार्यक्रमों की गतिविधि रिपोर्ट एवं प्रतिभागियों की संख्यात्मक विवरणी प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए. इससे अभियान की प्रभावशीलता का आकलन किया जा सकेगा और आवश्यकतानुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि पूरे जिले में मतदाता जागरूकता का वातावरण बन चुका है. महिलाएं, युवा, स्वयं सहायता समूह, स्कूल और कॉलेज में सभी मतदान को लेकर जागरूकता फैलाने में जुटे हैं. गांवों की गलियों से लेकर स्कूलों के प्रांगण तक अब एक ही संदेश गूंज रहा है, हर मतदाता का संकल्प 06 नवंबर को मतदान अनिवार्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

