14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाद में वृद्ध को टेंपों से नीचे फेंका, मौत

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध बभनबरा शरीफ हजरत गुलाम मैनुद्दीन कुतुबुल हिंद दरगाह के सामने दो पक्षों में हुई मारपीट में बभनबारा पश्चिम टोला के एक वृद्ध की मौत हो गयी. शनिवार की सुबह करीब पौने नौ बजे बभनबारा पश्चिम टोला व बभनबारा कोइरी टोला के कुछ लोग टेंपो से गोरेयाकोठी के आज्ञा मठिया जा रहे थे.

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध बभनबरा शरीफ हजरत गुलाम मैनुद्दीन कुतुबुल हिंद दरगाह के सामने दो पक्षों में हुई मारपीट में बभनबारा पश्चिम टोला के एक वृद्ध की मौत हो गयी. शनिवार की सुबह करीब पौने नौ बजे बभनबारा पश्चिम टोला व बभनबारा कोइरी टोला के कुछ लोग टेंपो से गोरेयाकोठी के आज्ञा मठिया जा रहे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर यहां मौजूद लोगों से विवाद हो गया. विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. बताया जाता है कि टेंपो चालक अमित कुमार कुशवाहा के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया. टेंपो चालक अमित छपरा जिला के परसा प्रखंड के तिलकार गांव का रहने वाला है,जो अपने बहनोई रुदल भगत के घर आया था व रिश्तेदारों को लेकर आज्ञा मठियां जा रहा था. इधर बभनबारा के कुछ असामाजिक तत्वों ने टेम्पो में सवार सभी लोगों को खींचकर बाहर फेंकना शुरु कर दिया.बभनवारा पश्चिम टोला के अक्षय लाल भगत(65), रामवती देवी, सुनयना देवी, राबड़ी देवी, सरस्वती देवी, दयाल भगत, आकाश कुमार सहित आधा दर्जन लोगों को खींचकर टेंपो से फेंकने लगे. इस दौरान बभनबारा पश्चिम टोला के 65 वर्षीय अक्षय लाल भगत को फेंकने के दौरान गंभीर चोट आई व उनकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, एसआइ ज्ञानप्रकाश आदि ने घटना की जानकारी ली. मामले को शांत कराया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. वहीं उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पुलिस के सामने ही ग्रामीणों व परिजनों ने इस घटना के लिए बभनबारा के कुछ लोगों को जिम्मेदार बताया. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामला पूरी तरह शांत है.अभी तक मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया. आवेदन मिलते इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी की जायेगी. ऐसे इस मामले में शामिल तीन लोगों की गिरफ्तारी की भी सूचना मिल रही है,लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियातन बभनबारा कुशवाहा टोला में पुलिसबल की तैनाती कर दी है. अभी स्थिति सामान्य है.कि मृतक अक्षयलाल भगत खेती- किसानी करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel