20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास योजना को समय पर करें पूरा

होली के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्री की सुविधा, भीड़ प्रबंधन, व स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने बुधवार की शाम सीवान स्टेशन का निरीक्षण किया.

प्रतिनिधि, सीवान. होली के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्री की सुविधा, भीड़ प्रबंधन, व स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने बुधवार की शाम सीवान स्टेशन का निरीक्षण किया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने स्टेशन पर चल रहे यात्री सुविधा विकास कार्यों, प्लेटफार्मों,प्रवेश एवं निकास द्वारों, प्रतीक्षालय,क्रू मैनेजमेंट सिस्टम,गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रूम,स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में भीड़ प्रबंधन हेतु किये गये कार्यों का निरीक्षण किया और सम्बंधित को समुचित प्रबंधन हेतु दिशा निर्देश दिया.वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु बनाये गये सहयोग काउंटर, पूछताछ काउंटर,अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटर,आरक्षण केंद्र, प्लेटफार्म एवं गुड्स साइडिंग का निरीक्षण किया. इसी क्रम में उन्होंने गुड्ड्स साइडिंग में तीसरी रनिंग लाइन में फुल रेक प्लेसमेंट की संभावनाएं भी तलाशी . इसके साथ ही वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा और सभी कार्य समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया.इस अवसर पर उनके साथ मुख्य वाणिज्य निरीक्षक विशाल कुमार, स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह,मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सीवान विशाल कुमार सिंह,मुख्य वाणिज्य निरीक्षक बलिया राजाराम, वाणिज्य निरीक्षक समेत स्टेशन के कर्मचारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel