21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: सीवान में आग लगने से खिलौने की दुकान राख, लाखों का हुआ नुकसान

खबर सीवान के महाराजगंज से है जहां एक प्लास्टिक की दुकान में भीषण आग लग गई. इस आग में लाखों रुपए के खिलौने जलकर राख हो गए. आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई.

सीवान के महाराजगंज में शनिवार की रात एक खिलौने की दुकान में भीषण आग लग गई. इस आग में लाखों रुपये के खिलौने जलकर राख हो गए. आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. घंटों मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया जाता, लाखों रुपये के खिलौने जलकर राख हो गए. घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के बाटा मोड़ की है.

घंटों के मशक्कत के बाद बुझी आग

शनिवार को लोगों ने अचानक पवन जी की बड़ी खिलौने की दुकान से धुआं निकलता देखा, जिसकी सूचना उन्होंने दुकानदार को दी. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई. कुछ ही देर में दुकान से आग की लपटें निकलने लगीं. जब तक आग पर काबू पाया जाता, दुकान में रखे लाखों रुपये के खिलौने जलकर राख हो गए. आग की लपटों से आसपास की दुकानों को भी नुकसान हो सकता था, लेकिन समय रहते इस पर काबू पा लिया गया.

आग लगने के कारणों का पता नहीं

आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. कुछ लोग कह रहे हैं कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि आग दीये की वजह से लगी. पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहा है.

Also Read: Muzaffarpur Metro: मेट्रो रूट और स्टेशन के नाम पर मंथन की तैयारी, इस दिन होगा फैसला

Also Read: ठंड बढ़ने पर महिलाएं हो रही डिप्रेशन का शिकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें