प्रतिनिधि,मैरवा. मैरवा के मझौली चौक पर जाम की समस्या आये दिन विकराल रूप लेने लगी है.घंटो जाम से छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग जा रही है. जिससे राहगीरों को पैदल भी जाना भी मुश्किल हो रहा है.सड़क जाम का मुख्य कारण है अस्थायी बस स्टैंड और गुठनी मोड़ से होते हुए मझौली चौक से जाने वाली मैरवा सलेमपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाइवे होने से बड़ी बड़ी ट्रकों का आवगमन. होता है. नगर का मझौली चौक सबसे व्यस्त इलाका माना जाता है. इस चौक के समीप अस्थायी बस स्टैंड, आधा दर्जन बैंक, प्रखंड परिसर, मछली बाजार है. यहां काफी संख्या में भीड़ उमड़ती है. इसके बावजूद भी नगर प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है. सड़क जाम में एसडीपीओ से लेकर पुलिस पदाधिकारी और प्रखंड के अधिकारी भी जाम का शिकार होते है.लेकिन उनके पास पुलिस बल होने से कुछ ही मिनटों में अपनी वाहन को निकाल लेते है.लेकिन आम जनता जाम से कराहती रहती है. यही नही जब कोई वीआइपी जाम में फंसता है तो पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ जाती है. इसके बाद फिर हाल वैसे ही हो जाता है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी ने कहा कि बड़े बड़े वाहनों का नो इंट्री लगाने के लिए पत्र चुनाव से पहले भेजा गया था.चेयरमैन किसमती देवी ने कहा की सड़क जाम को लेकर बालू की ट्रकों को आवागमन रोकने के लिए बीस सूत्री में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था. लेकिन उसपर कोई पहल आजतक नही किया गया. नवनिर्वाचित विधायक से जाम की समस्या से निजात की उम्मीद नवनिर्वाचित विधायक भीष्म प्रताप सिंह कुशवाहा से जनता को उम्मीद है कि वह नगर में सड़क की जाम की समस्या से निजात दिलाएंगे. वही इस जाम की समस्या पर नवनिर्वाचित विधायक भीष्म प्रताप सिंह कुशवाहा ने कहा की सड़क जाम की समस्या है.यह हम भी मानते है. सरकार का गठन होते ही सबसे पहले नगर में जाम की समस्या को दूर करेंगे. इसके साथ ही बड़ी बड़ी बालू की गाड़ियां सीवान से गुठनी के रास्ते नही जाकर मझौली चौक होते हुए यूपी जाती है. इस पर भी सदन में मुद्दा को रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

