भगवानपुर हाट (सीवान). प्रखंड के मध्य विद्यालय जुआफर में पदस्थापित दो शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. टीचर ऑफ बिहार द चेंज मेकर्स की ओर से पटना के एन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्ट्डीज में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पर शिक्षक आफताब आलम और विनय कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. इन्हें यह सम्मान अपने स्कूल में बेहतर पढ़ाई और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किये गये कामों के लिए दिया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य अपर सचिव डॉ सिद्धार्थ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और शिक्षा में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी की भूमिका पर जोर दिया. इस दौरान राज्य भर के शिक्षकों ने भाग लिया और शिक्षा को बेहतर बनाने पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में बताया गया कि प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी यानी शिक्षकों का आपसी सहयोग से नयी शिक्षा नीति को लागू करने में और मददगार हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है