भगवानपुर हाट (सीवान). थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव में दो साल पहले हुए प्रेम विवाह को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक हिंसक रूप ले लिया. इस विवाह को लेकर मंगलवार को बहिष्कार से नाराज लड़का पक्ष के लोगों ने गांव के ही दो व्यक्तियों पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया गया कि गांव के ही चचेरे-भाई बहन ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था. युवती वर्तमान में बिहार पुलिस में मनेर में पदस्थापित है, जबकि युवक पटना के एक डाकघर में कार्यरत है. दोनों के घर एक ही गांव एवं एक ही वार्ड में होने के कारण गांव में यह रिश्ता विवाद का कारण बन गया. ग्रामीणों ने लड़का पक्ष का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय सोमवार को पंचायत कर लिया था. बहिष्कार की सूचना मिलने पर लड़का पक्ष के लोगों ने पूर्व में पंचायत में शामिल एक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी. मामले की सूचना 112 पर दी गयी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को समझ-बूझकर नियंत्रित किया. फिर मंगलवार को जब लड़का पक्ष वालों ने गांव के ही सतेंद्र सिंह और रविंद्रनाथ सिंह को धमकियां दीं, तो वे लोग गांव के कुछ लोगों के साथ थाने को सूचना और आवेदन देने आये थे. उक्त लोगों ने बताया कि जब मैं भगवानपुर से घर जा रहा था उसी दौरान सहसरांव पेट्रोल पंप के पास घात लगाये लड़का पक्ष के लोगों ने उन पर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. साथ में मौजूद अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों को भगवानपुर हाट सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है