प्रतिनिधि.लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित इ किसान भवन परिसर में शुक्रवार को भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल और भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने संयुक्त रूप से प्रखंडस्तरीय बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन किया. इस अवसर पर बीस सूत्री सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधियों ने दोनों नेताओं का स्वागत किया. बीस सुत्री सदस्यों एवं पदाधिकारियों के बैठक में एक दूसरे का परिचय प्राप्त किया गया. मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, उपाध्यक्ष शिवजी ठाकुर, अध्यक्ष रामकुमार सिंह,बीडीओ सुशील कुमार, सीओ कुमारी नेहा ,पूर्वी जिला भाजपा अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, जितेंद्र सिंह, जदयू के युवा प्रदेश सचिव मनोज पटेल, भाजपा प्रखंड संयोजक मणिकांत मिश्रा,राजेश ठाकुर,संजय पासवान समेत सभी बीस सूत्री सदस्य और सभी प्रतिनिधि पदाधिकारीगण उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है