22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान कर्मियों की शुरू हुई ट्रेनिंग

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुक्रवार से आठ प्रशिक्षण स्थलों पर शुरू हो गया. प्रशिक्षण सत्र में पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी एक, मतदान पदाधिकारी दो, मतदान पदाधिकारी तीन एवं माइक्रो प्रेक्षक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के लिए जिला के आठ स्थल का चयन किया गया है.

प्रतिनिधि, सीवान. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुक्रवार से आठ प्रशिक्षण स्थलों पर शुरू हो गया. प्रशिक्षण सत्र में पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी एक, मतदान पदाधिकारी दो, मतदान पदाधिकारी तीन एवं माइक्रो प्रेक्षक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के लिए जिला के आठ स्थल का चयन किया गया है. इसमें इस्लामिया उच्च विद्यालय सीवान, जीडीके उच्च विद्यालय रसीद चक मठिया, राजा सिंह कॉलेज सीवान, राजदेव सिंह कॉलेज सीवान, मध्य विद्यालय नया बाजार उर्दू सीवान, आदर्श वीएम मध्य विद्यालय सीवान, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सीवान व डीपीआर डिग्री कॉलेज सीवान शामिल है. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशन में यह प्रशिक्षण जिले के प्रमुख स्थलों पर संचालित किया जा रहा है. बताया कि निर्वाचन आयोग के अद्यतन दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है. प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने की कार्रवाई का अनुसार स्वयं प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी मास्टर प्रशिक्षक द्वारा बेहतर ढंग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मतदान पदाधिकारी एवं माइक्रो प्रेक्षक पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है. ईवीएम व वीवी पैट का हैंड्स ऑन कराया जा रहा है. जिससे मतदान पदाधिकारी बीयूं, सीयू एवं वीवी पैट को स्वयं कनेक्शन कर ईवीएम को संचालित कर रहे हैँ, ताकि मतदान के दिन किसी परेशानी से बचा जा सके. मुख्य प्रशिक्षक ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों ने 100-100 मॉक पोल का अभ्यास किया और मतदान पर्चियों की गिनती कर पूरी प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझा. इसके साथ ही उन्हें ईवीएम, वीवीपैट, मॉक पोल सहित अन्य मतदान उपकरणों और तकनीकी जानकारियों की जानकारी भी दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel